Guru Purnima 2023: गुरु पूर्णिमा आज, जानें इसका महत्व, पूजन विधि और शुभ महूर्त
Guru Purnima 2023: इस वर्ष 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व मनाया जाएगा. मानव जाति के प्रति महर्षि वेदव्यास के योगदान के लिए उन्हें प्रथम गुरु का दर्जा दिया गया है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान करने का खास महत्व है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) का पावन पर्व मनाया जाता है. इस साल यह पर्व (Guru Purnima 2023) 3 जुलाई को मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाभारत के रचयिता और चारों वेदों का ज्ञान देने वाले महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था. उनके योगदान के कारण उनके जन्मदिन को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. ऐसा कहा जाता है, महर्षि वेद व्यास ने ही मानव जाति को पहली बार चारों वेदों का ज्ञान दिया था. वहीं कुछ अन्य मान्यताओं के अनुसार, इस तिथि पर भगवान शिव ने दक्षिणामूर्ति का रूप धारण कर भगवान ब्रह्मा के चार मानस...