Hathras Stampede: कौन है हाथरस हादसे का आरोपी ‘बाबा’? बलात्कार का आरोप और आध्यात्म की ओर रुख!
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Hathras Stampede: बाबा नारायण हरि उर्फ साकार विश्व हरि ‘भोले बाबा’ ने करीब दो दशक से अधिक समय पहले पुलिस की नौकरी छोड़कर आध्यात्म की ओर रुख किया था और अपने अनुयायियों की एक बड़ी तादाद खड़ी कर दी।
हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित ‘भोले बाबा’ के एक सत्संग में मंगलवार को भगदड़ की घटना में 116 लोगों की मौत और कई अन्य के घायल हो जाने के बाद उनके बारे में लोगों की जिज्ञासा बढ़ गयी।
यह भी पढ़ें: सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगा चुके हैं हाथरस हादसे के आरोपी बाबा के जयकारे, पोस्ट हुआ वायरल
बाबा के प्रभाव और अनुयायियों की अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार की रात को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से भगदड़ के जिन मृतकों की सूची जारी की गयी उनमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एटा और हाथरस जिलों के अलावा आगरा, संभल, ललितपुर, अलीगढ़, बदायूं, कासगंज,मथुरा,औरै...