NATO Naval Exercises 2024: रूस के पास NATO का जमावड़ा, काला सागर में सैन्य अभ्यास करेंगे अमेरिका समेत 12 देश
NATO Naval Exercises 2024: NATO सहयोगी देश रोमानिया में एक बड़ा सैन्य अभ्यास करने वाले है. 8 अप्रैल से काला सागर में शुरू होने इस अभ्यास में 12 देश हिस्सा लेंगे. इस नौसेना अभ्यास से रूस की टेंशन बढ़ने वाली है!
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || NATO Naval Exercises 2024: सैन्य गठबंधन नाटो (NATO) का बहुराष्ट्रीय नौसेना अभ्यास सी शील्ड (Sea Shield) शुरू होने वाला है. 8 अप्रैल से 21 अप्रैल तक आयोजित होने वाले इस NATO नौसैनिक अभ्यास की जिम्मेदारी रोमानिया को सौंपी गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सैन्य अभ्यास डेन्यूब नदी डेल्टा क्षेत्र (Danube Delta) और काला सागर (Black Sea) में आयोजित होने वाला है. यूक्रेन युद्ध (Ukraine war) के मद्देनजर इस अभ्यास को रूस के खिलाफ इसे NATO क सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास माना जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है, ब्लैक सी में होने वाले इस अभ्यास से रूसी नौसेना का यूक्रेन से जार...