Jawan Movie Prevue: मैं कौन हूं, पुण्य या पाप… शाहरुख खान ने ‘जवान’ में मचाया भौकाल
Jawan Movie Prevue: आज शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान का प्रीव्यू रिलीज हो गया है. जिसमें किंग खान भौकाल मचाते नजर आ रहे है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को 7 सितंबर 2023 को रिलीज किया जाएगा.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || फैन्स के इंतजार को खत्म करते हुए शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म 'जवान' का प्रीव्यू (Jawan Movie Prevue) रिलीज कर दिया गया है. पठान के बाद SRK 7 सितंबर 2023 को बड़े पर्दे पर भौकाल मचाने आ रहे है. फिल्म का प्रीव्यू रिलीज होने के बाद शाहरुख खान के फैंस की एक्साइटमेंट नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गई है.
जवान का प्रीव्यू (Jawan Preview) में स्टार्ट टू एंड हर सीन धमाकेदार है. प्रीव्यू की शुरुआत में ही किंग खान डायलॉग बोलते हैं- "मैं कौन हूं, कौन नहीं, पता नहीं. मां को किया वादा हूं या अधूरा एक इरादा हूं. मैं अच्छा हूं या बुरा हूं. पुण्य हूं या पाप हूं. ये खुद से पूछना. क्योंकि मैं...