Cyclone Dana: आज ओडिशा तट से टकराएगा ‘दाना’ तूफान, बचाव के लिए NDRF की 288 टीमें तैनात
Cyclone Dana News: 24-25 अक्टूबर को 'चक्रवात दाना' का असर पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत कई राज्यों में देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ कई समुद्री तटों उच्च ज्वार आने की संभावना जताई है. राहत कार्यो के लिए NDRF की लगभग 288 टीमें तैनात की गई हैं.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Cyclone Dana News: 'दाना तूफान' की जानकारी मिलने के बाद ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सतर्कता के साथ बचाव की तैयारियां कर ली गई हैं. खतरे के अंदेशे को देखते हुए ओडिशा में NDRF की 288 टीमें तैनाती की गई हैं. जान माल के नुकसान का अंदाजा लगाते हुए ओडिशा के 14 जिलों से 10 लाख लोगों को सुरक्षित शिविरों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'दाना तूफान' का असर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अलावा बिहार व झारखंड में भी देखने को मिल सकता है. वहीं इस तूफान के पुरी में धामरा बंदरगाह और राष्ट्...