गाजियाबाद: Pitbull ने 10 साल के बच्चे को बनाया शिकार, 150 टांके लगे
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक Pitbull ने 10 साल के बच्चे पर हमला कर दिया. जिसके बाद डॉग के मालिक पर 5 हजार रुपये और कानूनी कार्रवाई करने की बात कहीं गई है.
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश || संजय नगर इलाके में एक 10 साल के बच्चे पर पिटबुल (Pitbull) ने हमला कर दिया. इस हमले में बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया, बच्चे के चेहरे 150 से ज्यादा टांके लगे है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए सर्किल ऑफिसर रितेश त्रिपाठी ने डॉग ऑनर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कहीं है. क्योंकि डॉग ऑनर ने पिटबुल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं करवाया गया था. इसके अलावा डॉग ऑनर पर 5,000 रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्प त्यागी नामक बच्चे पर 3 सितंबर को पिटबुल ब्रीड के डॉग ने जानलेवा हमला कर दिया था. इस घटना का वीडियो अब सामने आया है. बच्चा अपने घर के बाहर पार्क में खेल रहा था, तभी पार्क में सै...