Rs.500 Fake Note: नकली नोटों में हुई वृद्धि, 500 रुपये के नोटों में 14.4% की वृद्धि- RBI
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || RBI ने नए डिजाइन वाले 500 रुपये के नकली (Rs.500 Fake Note) नोटों में 14.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. RBI की रिपोर्ट के अनुसार, बैंकों ने 4.55 करोड़ रुपये मूल्य के 91,110 नकली नोटों का पता लगाया, जिनकी कीमत लगभग 3.98 करोड़ रुपये थी.
2022-23 के दौरान, बैंकिंग क्षेत्र में पकड़े गए कुल नकली भारतीय मुद्रा नोटों (FICNs) में से 4.6 प्रतिशत रिज़र्व बैंक में और 95.4 प्रतिशत अन्य बैंकों में पाए गए। पिछले वर्ष की तुलना में, 20 रुपये के नकली नोटों में 8.4 प्रतिशत और 500 रुपये (नए डिजाइन) के मूल्यवर्ग में 14.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.
RBI की वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया कि, 10 रुपये के नोटों में 11.6 प्रतिशत और 100 रुपये एवं 2000 रुपये के नकली नोटों (Rs.500 Fake Note) में क्रमश: 14.7 प्रतिशत और 27.9 प्रतिशत की गिरावट आई है.
वहीं RBI ने कहा कि, "2022-23 के दौर...