JIMS Kalkaji: छात्रों की शानदार पहल, एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए ‘The JIMS Talks’ किया शुरु
जगन्नाथ इंटरनेशनल मैनेजमेंट स्कूल (JIMS Kalkaji) के छात्रों ने कॉलेज के साथ मिलकर 'The JIMS Talks' नामक कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य इंटरप्रेन्योर (उद्यमीयों) के अनुभवों से देश में एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || देश के टॉप बिजनेस स्कूलों में शुमार जगन्नाथ इंटरनेशनल मैनेजमेंट स्कूल, कालकाजी (JIMS Kalkaji) के छात्रों ने अपने शिक्षकों की सहायता से 'The JIMS Talks' नामक एक टॉक शो की शुरुआत की है. 10 नवंबर 2022 से शुरू हुए इस शो के अभी तक 4 एपिसोड आ चुके है.
JIMS चेयरमैन Dr. अमित गुप्ता का कहना है कि, "The JIMS Talks देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक पहल है. यह एक ऐसा मंच है जो इंटरप्रेन्योर के साथ बातचीत कर उनके अनुभवों को छात्रों और आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य करता है."
वहीं The JIMS Talks के फाउंडर दीपक पांचाल का...