Unemployment Rate: भारत में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.0% पर पहुंची, सबसे बेरोजगार राज्य हरियाणा
नई दिल्ली || देश में बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा आकड़ों के अनुसार, अक्टूबर महीने के मुकाबले नवंबर महीने में जॉबलेस रेट (बेरोजगारी दर) 0.23 प्रतिशत बढ़कर 8.0% हो गई है. अक्टूबर महीने में बेरोजगारी दर 7.77% थी. जबकि देश में सबसे बेरोजगार राज्य एक बार फिर हरियाणा (Haryana) बना है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) ने 1 दिसंबर को बेरोजगारी दर से संबंधित आंकड़े जारी किये है.
CMIE के आंकड़ों को अर्थशास्त्रियों और नीति निर्माताओं (पॉलिसीमेकर्स) द्वारा अहम माना जाता है, क्योंकि सरकार हर महीने अपने ऑफिसियल आंकड़े जारी नहीं करती है. CMIE के अनुसार, शहरी बेरोजगारी दर नवंबर में 7.21% से बढ़कर 8.96 प्रतिशत और ग्रामीण बेरोजगारी दर 8.04 प्रतिशत से घटकर 7.55 प्रतिशत हो गई है. बेरोजगारी दर 8.0% रहने का अर्थ है हर 1000 वर्कर (काम करने योग्य) में से 80 को रो...