Flying Bike Booking: दुनिया की पहली ड़ने वाली बाइक (Flying Bike Booking) की बुकिंग शुरू हो चुकी है. अमेरिकन एविएशन कंपनी जेटपैक (JetPack Aviation) ने बाइक की शुरुआती कीमत 3.15 करोड़ रुपये तय की है.
डिजिटल, डेस्क || अमेरिकन एविएशन कंपनी जेटपैक (JetPack Aviation) ने दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक (Flying Bike Booking) की बुकिंग शुरू कर दी है. 96 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ाने वाली इस बाइक की शुरुआती कीमत 3.15 करोड़ रुपये तय की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ्लाइंग बाइक (Flying Bike) का नाम ‘स्पीडर’ रखा गया है और आने वाले 2 से 3 सालों में इस बाइक को बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं यह बाइक जमीन से करीब 100 फीट ऊपर उड़ने वाली है.
बाइक कुल 245 किलोग्राम तक का वजन अपने साथ लेकर उड़ सकती है. जबकि फ्लाइंग बाइक में 8 टरबाइन का इस्तेमाल किया गया है. सेफ्टी के लिए बाइक के हर कोने पर दो-दो जेट इंजन का प्रयोग किया जायेगा. यह बाइक 400 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा में उड़ने में सक्षम होगी. वहीं बाइक में सुरक्षा का ध्यान रखते हुये, इसमें कंट्रोलिंग यूनिट में सेंसर का प्रयोग किया गया है. जो उड़ने के समय उड़ान भरने की दिशा जैसे कई जानकारी रखने के साथ, इसके सामने पेड़ या इमारत जैसी चीज आने पर इसे ऑटोमैटिक रूप से टकराने से बचाने में सक्षम है. जमीन पर सुरक्षित वापसी के लिए राइडर को एक पैराशूट की जरुरत होगी.
आपको बता दें कि, 2022 में जापान की कंपनी AERQINS ने भी अमेरिका के डेट्रॉइट ऑटो शो में फ्लाइंग बाइक का प्रर्दशन किया था. इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा थी.