नोकिया ने भारतीय बाजार में अपना नया टैबलेट नोकिया T10 (Nokia T10 Tablet) लॉन्च कर दिया है. 5250 mAh बैटरी वाले इस टैबलेट की शुरुआती कीमत 11,799 रुपए रखी गई है.
नई दिल्ली, डेस्क || नोकिया ने अपना नया टैबलेट नोकिया T10 लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने ग्राहकों के लिए T10 को 3 – 32 GB और 4 – 64GB वाले वेरिंट में उपलब्ध करवाया है. नोकिया ने T10 को एंड्रायड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम को 2 साल के अपडेट के साथ इसे बाजार में उतरा है. कंपनी के अनुसार, यह टैब 8 इंच का नेटफ्लिक्स HD सर्टिफाइड स्क्रीन है. वहीं इस टैब में 3 साल का सुरक्षा अपडेट भी दिया गया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार इस टैब के 4GB RAM और 64 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 12,799 रुपए और 3 – 32 GB वाले वैरिएंट की कीमत 11,799 रुपए रखी गई है. वहीं Nokia T10 टैब (Nokia T10 Tablet) में 8MP रियर और 2MP फ्रंट कैमरा दिया है. जबकि टैबलेट के साथ बॉक्स में 10W टाइप-C चार्जर आएगा. wi-fi वैरिएंट वाले इस टैबलेट में कंपनी ने नैनो सिम और स्टीरियो स्पीकर, बायोमेट्रिक फेस अनलॉक सिस्टम इसके टॉप फीचर्स में शामिल है.
इससे पहले इसी महीने में Nokia ने Nokia 5710 XpressAudio 4G फीचर फोन को लॉन्च किया गया था.