अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपायअगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय26-अगस्त-2024आज के दौर में स्त्री और पुरुषों की आंखों के नीचे डार्क सर्कल की समस्या आम है. यह चेहरे की सुंदरता को खराब करती है. अगर आप भी इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते है तो इस लेख में बताए गए घरेलू उपायों को एक बार जरूर अपनाएं.सबसे पहले जानते है इसके कुछ कारण: अधिक तनाव, कम सोने, खराब लाइफस्टाइल, डिहाइड्रेशन और बढ़ती उम्र इत्यादि की वजह से भी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो सकते हैं.कच्चे आलू: कच्चे आलू का रस निकाल कर इसमें नींबू की कुछ बूंद मिलाकर, इसे आंखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल दूर हो सकते हैं.टी-बैग्स: टी-बैग को कुछ देर पानी में डुबोकर रखें. इसके बाद उसे कुछ देर फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें. अगर आप आंखों से काले घेरे दूर करना चाहते है तो इसे अपनी आंख पर रख कर लेट...