Asim Munir: ले. जनरल आसिम मुनीर होंगे पाकिस्तान के नए सेना अध्यक्ष, बाजवा की जगह लेंगे

Share

लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर (Asim Munir) नए पाकिस्तानी सेना प्रमुख होने वाले है. वर्तमान सेना अध्यक्ष कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है. पाकिस्तानी सूचना मंत्री ने ट्वीट कर, आसिम मुनीर की नियुक्ति की जानकारी दी है.

Image 14

वर्ल्ड, डेस्क || लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर (Asim Munir) पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ होने वाले है. पाकिस्तान सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने जानकारी देते हुए कहा कि, “कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) की जगह जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ होंगे.” उहोंने आगे कहा कि, “PM शहबाज शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल सैयद आसिम मुनीर को नया थल सेना प्रमुख और जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (Joint Chief of Staff) नियुक्त किया है.” अब इन दोनों नियुक्तियों पर अंतिम मुहर पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (Arif Alvi) लगाएंगे.

इन नियुक्तियों के बाद रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khwaja Asif) ने कहा कि, “नियुक्तियां कानून और संविधान के अनुसार हुई है. इन नियुक्तियों को राजनीतिक रूप नहीं देना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि, राष्ट्रपति इन नियुक्तियों को विवादास्पद बनाने की बजाय प्रधानमंत्री की सलाह का समर्थन करेंगे.” जनरल बाजवा के पसंदीदा अफसर में शुमार आसिम मुनीर को अक्टूबर 2018 में ISI प्रमुख नियुक्त किया गया था.

29 नवंबर को रिटायर होंगे बाजवा

वर्तमान आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है. दरअसल, 61 वर्षीय कमर जावेद बाजवा को 2016 में आर्मी चीफ नियुक्त किया गया था. 2019 में कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद जरनल कमर जावेद बाजवा को 3 साल का एक्सटेंशन मिला था.

रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को रक्षा मंत्रालय से नामों की प्राप्ति के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने सेना प्रमुख के लिए आसिम मुनीर (Asim Munir) और ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के लिए साहिर शमशाद मिर्जा के नाम पर मुहर लगाई थीं.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

10 Delicious Korean Breakfast Dishes for a Healthy Start10 Best Vitamin K-Rich Foods for Better Health and Wellness10 Must-Try Street Foods in MaharashtraTop 10 UNESCO World Heritage Sites in USA10 Fruits to Boost Sexual Performance and Stamina Naturally