Gotabaya Rajapaksa Return: श्रीलंका के भगोड़े पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे वापस लौट आए है. सूत्रों के मुताबिक, वो सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान से वापस लौटे हैं और वो श्रीलंका में विजेरामा मवाथा के समीप एक सरकारी बंगले में रहने वाले है.
नई दिल्ली, डेस्क || श्रीलंका के भगोड़े पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) दो महीने बाद वापस श्रीलंका लौट आए है. श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के कारण लगातार हो रही इस्तीफे की मांग के बीच 13 जुलाई को गोटाबाया राजपक्षे श्रीलंका छोड़कर भाग गए थे. उस समय श्रीलंका में जगह-जगह पर हिंसक प्रदर्शन हो रहे थे और कई सरकारी इमारतों एवं राष्ट्रपति आवास पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया था. राजपक्षे भारी सुरक्षा के बीच श्रीलंका के भंडारनायके हवाई अड्डे पर पहुंचे थे. जहां कई मंत्रियों एवं SLPP पार्टी के सांसदों ने उनकी अगवानी के लिए पहुंचे थे.
सूत्रों के अनुसार, गोटाबाया राजपक्षे सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान से श्रीलंका वापस लौटे हैं. राजपक्षे विजेरामा मवाथा के समीप एक सरकारी बंगले में रहने वाले है. वहीं इस इलाके और बंगले की सुरक्षा के लिए श्रीलंकाई पुलिस और सेना की बड़ी टुकड़ी नियुक्त की जाएगी. पूर्व राष्ट्रपति होने के नाते राजपक्षे सरकारी बंगले और अन्य सुविधाओं के पूर्ण हकदार हैं.
दरअसल श्रीलंका में हो रहे लगातार प्रदर्शनों के बीच गोटाबाया राजपक्षे श्रीलंकाई वायुसेना के विमान से मालदीव भाग गए थे. जिसके बाद वो मालदीव से सिंगापुर चले गए थे. राजपक्षे अस्थायी आश्रय की तलाश में थाईलैंड पहुंचे थे. वहीं थाईलैंड के विदेश मंत्री डॉन प्रमुदविनई ने कहा है कि, “एक राजनयिक पासपोर्ट धारक के कारण राजपक्षे 90 दिन तक देश में रह सकते हैं.”
राजपक्षे के इस्तीफे के बाद छह बार प्रधानमंत्री रह चुके रानिल विक्रमसिंघे को श्रीलंका का नया राष्ट्रपति चुना गया था. नई सरकार बनने के बाद राजपक्षे ने श्रीलंका वापस लौटने पर सुरक्षा के इंतजाम करने का अनुरोध किया था.