Russia-Ukraine War: गुरुवार को रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच स्वीडन ने यूक्रेन की 419 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद करने का ऐलान किया है. स्वीडन के इस पैकेज में तोप और टैंकरोधी हथियार शामिल है.
डिजिटल, डेस्क || रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच जारी युद्ध के बीच स्वीडन ने यूक्रेन की सैन्य मदद करने का ऐलान किया है. स्वीडन की इस सैन्य मदद में 90 बख्तरबंद वाहन शामिल है. समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, इस पैकेज की कीमत लगभग 419 मिलियन अमेरिकी डॉलर (USD) है. स्वीडन के पीएम उल्फ क्रिस्टरसन (Ulf Christerson) ने गुरुवार को कहा कि, “युद्ध के बीच यूक्रेन की सहायता करने की आवश्यकता है. जिसके कारण हमने यूक्रेन को 419 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सैन्य मदद करने का निर्णय किया है. इसमें अगली पीढ़ी के लाइट एंटी टैंक हथियार (NLAW) शामिल हैं.”
प्रधानमंत्री के अनुसार, स्वीडन अपने 90 सैन्य बख्तरबंद और 50 ट्रैक्ड लड़ाकू वाहन यूक्रेन भेजेगा. हालांकि प्रधानमंत्री क्रिस्टरसन ने साफ तौर पर नहीं बताया कि, यूक्रेन को कितनी आर्चर तोपों की आपूर्ति की जाएगी. आपको बता दें, स्वीडन के पास बोफोर्स निर्मित लगभग 48 आर्चर तोपें हैं. यूक्रेन रूसी सेना का सामना करने के लिए, लंबे समय से अपनी सेना में शामिल करना चाहता था. स्वीडन सरकार ने इससे पहले भी यूक्रेन को लगभग 5 बिलियन स्वीडिश क्रोना की सैन्य और मानवीय सहायता करने की घोषणा की थी.
स्वीडन (Sweden) वर्तमान में यूरोपीय यूनियन (European Union) का अध्यक्ष है. जबकि स्वीडन और फिनलैंड के साथ अमेरिकी सहयोगी नाटो गठबंधन (NATO alliance) में शामिल होना चाहता है. वहीं यूक्रेन पर रुसी हमले (Ukraine War) के बाद से पश्चिमी देश और NATO सदस्य यूक्रेन की सहायता कर रहे हैं.