South China Sea Conflict: अमेरिका दक्षिण चीन सागर में जापान और अपने दो अन्य सहयोगी देशों के साथ संयुक्त नौसैनिक अभ्यास करने जा रहा है. इस नौसेना अभ्यास में पनडुब्बी रोधी युद्ध प्रशिक्षण भी किया जाएगा.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || South China Sea Conflict: चीन के दावे वाले दक्षिण चीन सागर में अमेरिका अपने तीन सहयोगी देशों के साथ नौसैनिक अभ्यास करने वाला है. न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, इस सहयोगी देशों में जापान, आस्ट्रेलिया और चीन का पड़ोसी देश फिलीपींस शामिल है. इस नौसेना अभ्यास के जरिए अमेरिका (USA) अपना शक्ति प्रदर्शन करने वाला है. क्षिण चीन सागर बीजिंग से उत्पन्न आक्रामक खतरे के बीच होने वाले इस अभ्यास में पनडुब्बी रोधी युद्ध प्रशिक्षण भी शामिल होगा.
शनिवार को चारों देशों के रक्षा प्रमुखों की ओर से संयुक्त बयान जारी कर गया था कि, “चारों देश सुरक्षा, शांतिपूर्ण और स्थिर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कानून के शासन की रक्षा और नौवहन एवं विमानों की आवाजाही की स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए सैन्य अभ्यास करने वाले हैं.” हालांकि इस बयान में स्पष्ट तौर पर चीन का नाम नहीं लिया गया था.
चारों देशों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि, 2016 का अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता का फैसला अंतिम और कानूनी रूप से बाध्यकारी है. अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता फैसले में चीन के व्यापक दावों को अमान्य करार दिया गया था. फिलहाल अभी इस पुरे मामले पर चीन की तरफ से कोई भी टिप्पणी नहीं की है.
South China Sea Conflict: चीन का मध्यस्थता में भाग लेने से इनकार
इससे पहले बीजिंग अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता में भाग लेने से इन्कार कर फैसले को ठुकरा चूका है. वहीं चीन लगातार अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता अवहेलना करता है. फिलीपींस और चीन के बीच जारी तनावपूर्ण गतिरोध के बाद 2013 में फिलीपींस विवाद (South China Sea Dispute) को अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता में लेकर गया था.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..