Twitter Legacy verified Blue Tick: ट्विटर खरीदने के साथ ही एलन मस्क ने कई बड़े बदलाव करने शुरू कर दिये है. ब्लू टिक के लिए भुगतान शुरू करने के साथ ही एलन मस्क ने ट्विटर लीगेसी ब्लू टिक को 20 अप्रैल से हटाने का ऐलान किया है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || ट्विटर में बदलाव के साथ ही अब एलन मस्क (Elon Musk) ने लीगेसी ब्लू टिक को लेकर ट्वीट किया है. इस ट्वीट में मस्क ने ट्विटर अकाउंट से लीगेसी ब्लू टिक हटाने (Twitter Legacy verified Blue Tick) की अंतिम तिथि का ऐलान किया है.
दूसरे सबसे अमीर शख्स और ट्विटर के मालिक एलम मस्क ने आज ब्लू टिक हटाने की अंतिम तिथि 4/20 तय की है. इसके बाद अब अगर आपका ट्विटर अकाउंट वेरिफ़िएड है तो आपको ट्विटर पर ब्लू टिक रखने के लिए भुगतान करना होगा. 4/20 के बाद से ब्लू टिक चेकमार्क (Twitter verified Blue Tick) केवल सत्यापित फ़ोन नंबर वाले ब्लू सब्सक्राइबर के पास ही रहेगा.
ट्विटर ने अलग-अलग क्षेत्र के लिए Twitter Blue का मूल्य तय किया है. अमेरिका (US) में iOS और एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए ट्वीटर ब्लू का मूल्य 114.99 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ष या 11 डॉलर प्रति माह और वेब के लिए मूल्य 8 डॉलर प्रति माह या 84 डॉलर प्रति वर्ष तय किया है.
वहीं भारत में वेब उपयोगकर्ताओं के लिए ट्वीटर ब्लू का मूल्य 650 रूपये प्रति माह या 6,800 रूपये प्रति वर्ष और एंड्रॉइड के लिए मूल्य 900 रूपये प्रति माह या 9,400 रूपये प्रति वर्ष तय किया है.
इससे पहले ट्विटर ने 1 अप्रैल से लीगेसी खातों से ब्लू टिक हटाना शुरू कर दिया था. इसके साथ ही ट्विटर वेरिफाइएड अकाउंट ने करीब 4 लाख लीगेसी अकाउंट को अनफॉलो किया था.
आपको बता दें कि, ट्विटर ने पहली बार 2009 में सत्यापित खातों की शुरुआत की थी. जिससे राजनेता, कंपनियां और ब्रांड, समाचार संगठन को पहचानने में मदद मिल सके. एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने से पहले कंपनी के वेरिफाइएड (ब्लू चेक) के लिए कोई चार्ज नहीं लेती थी.