भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह (Bhojpuri Actress Yamini Singh) ने सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) पर काम के बदले कॉम्प्रोमाइज करने का आरोप लगाया है. वहीं यामिनी सिंह ने खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को भोजपुरी इंडस्ट्री का सलमान खान बताया हैं.
नई दिल्ली, डेस्क || भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह ने भोजपुरी सिनेमा के पॉवरस्टार पवन सिंह (Power Star Pawan Singh) पर गंभीर आरोप लगाए है. कुछ समय यामिनी सिंह ने कहा था कि, “वो पवन सिंह के साथ काम नहीं करना चाहती है. क्योंकि उनकी (पवन सिंह) फिल्मों में एक्ट्रेसेज को बिलकुल भी स्पेस नहीं मिलता है.” लेकिन अब यामिनी सिंह (Yamini Singh) ने न्यूज 18 (News 18) को दिये इंटरव्यू में पवन के साथ काम ना करने की वजह को लेकर नया खुलासा किया है. यामिनी सिंह के अनुसार, एक बार पवन सिंह ने उन्हें कॉम्प्रोमाइज करने को कहा था.
यामिनी सिंह न्यूज 18 को कहा कि, “भोजपुरी इंडस्ट्री में यह बात फैली हुई है कि उन्होंने (पवन सिंह) मुझे काम दिलाया था. जो पुरी तरह से गलत है. मेरी डेब्यू फिल्म ‘Boss’ मुझे डायरेक्टर अरविंद चौबे (Arvind Choubey) ने ऑफर की थी. आज मैं ये भी क्लियर कर दू इस फिल्म से मुझे किसी ने निकाला नहीं था, बल्कि मैंने फिल्म को खुद छोड़ा था.” यामिनी सिंह (Bhojpuri Actress Yamini Singh) ने आगे कहा कि, “पवन सिंह ने मुझे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा था. उस दिन मैंने प्रण ले लिया था कि मैं इसी इंडस्ट्री में रहूंगी और सबके साथ काम करूंगी, पर उनके नहीं.”
पवन सिंह को लेकर यामिनी सिंह ने न्यूज 18 को कहा कि, “पवन सिंह की गायिकी मुझे पहले से ही पसंद थी और वो बहुत काम अच्छा करते हैं. जब मैं उनके फिल्म के सेट पर मिली थी, तो मैंने उनकी तारीफ की थी. लेकिन उस समय तक मैं पवन सिंह की सच्चाई नहीं जानती थी. मैं उनके फैंस से पूछना चाहूंगी उनकी मां, बहन या बेटी को कोई गलत करने के लिए बोले तो, क्या आप फिर भी उस इंसान के भक्त बनकर रखेंगे? वहीं मुझे बहुत लोग खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की चमची कहते हैं लेकिन मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि, मैं चमची नहीं हूं क्योंकि मैं सच को सच बोल सकती हूं.”
Yamini Singh: रात 9 बजे बुलाया स्टूडियो
यामिनी सिंह ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, “बॉस फिल्म के दौरान मुझे बुरे और बेढंगे रवैये को सहना पड़ा था. मुझे रात में 9 बजे करीब कॉल आया और मुझे ऑटो पकड़र स्टूडियो आने के लिए कहा गया. जब मैंने उनसे सवाल पूछा तो, वहां से जवाब आया कि क्या तुम्हे फिल्म नहीं करनी है? जिसके जवाब में मैंने पूछा क्या आप पवन सिंह से भी इस तरह बात करते हैं? तो वहां से जवाब आया वो सुपरस्टार हैं. जिसके जवाब में मैंने खुद को सुपरस्टार कहकर फोन काट दिया और फिल्म छोड़ दी.”