Earthquake in Indonesia: इंडोनेशिया में सोमवार को आए भूकंप के कारण भारी तबाही देखने को मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक 44 लोगों की मौत और 300 लोग घायल हुए हैं.
इंडोनेशिया, डेस्क || पश्चिमी जावा प्रांत में भूकंप (Earthquake in Indonesia) के कारण भारी तबाही देखने को मिली है. सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए थे. इस भूकंप के कारण 44 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए है. रिपोर्ट्स का कहना है कि, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. यूएस जियोलाजिकल सर्वे के अनुसार, इंडोनेशिया में आए भूकंप की तीव्रता 5.6 थी. वहीं इसका केंद्र पश्चिम जावा प्रांत के सियानजुर क्षेत्र में 6.2 मील गहराई पर था.
इंडोनेशिया मीडिया के अनुसार, अधिकारी से पता चला है कि, भूकंप की वजह से 44 लोगों की मौत हुई है और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए है. फ़िलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है. भूकंप की वजह से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और लोगों को सड़कों पर निकलने के लिए कहा गया है. अस्पताल और इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल के अलावा दर्जनों इमारतें भूकंप के कारण क्षतिग्रस्त हुई है.
इंडोनेशिया में अक्सर ही भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सूनामी देखने को मिलते रहते है. फरवरी 2022 में पश्चिम सुमात्रा प्रांत में आए 6.2 तीव्रता के भूकंप 25 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि पश्चिम सुलावेसी प्रांत में जनवरी 2021 में आए भूकंप की वजह से 100 से अधिक लोगों की मौत और 6,500 लोग घायल हो गए थे. इसकी तीव्रता भी 6.2 मापी गई थी.