Google के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने पहली बार अमेरिका में स्थित भारतीय दूतावास पहुंचकर भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू से मुलातात की है. इस दौरान दोनों के बीच भारत के डिजिटल भविष्य को लेकर चर्चा हुई.
वाशिंगटन डी.सी, अमेरिका || Google CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) पहली बार भारतीय दूतावास पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू (Indian Ambassador Taranjit Singh Sandhu) से मुलाकात की थी. दोनों के बीच भारत के डिजिटल भविष्य को लेकर चर्चा हुई. यह पहला मौका था, जब दिग्गज टेक कंपनी Google के CEO भारतीय दूतावास पहुंचे थे.
इस मुलाकात के बाद सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर बताया कि, “भारतीय दूतावास में राजदूत संधू से हुई मीटिंग के दौरान भारत में डिजटलीकरण के अवसर, डिजटलीकरण के प्रति Google की प्रतिबद्धता और भारत के डिजिटल भविष्य को लेकर चर्चा की.” आपको बताते चले कि, जनवरी 2022 में भारत सरकार ने सुंदर पिचाई को पद्म भूषण से सम्मानित किया था.
इस मीटिंग की जानकारी भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने ट्ववीट करके दी. अपने ट्वीट में संधू ने लिखा कि, “Google के साथ तकनीकी साझेदारी और ज्ञान के जरिये भारत-USA के वाणिज्यिक विस्तार को लेकर चर्चा की गई है.” सुंदर पिचाई के नेतृत्व वाली Google रिलायंस Jio और भारती एयरटेल के साथ मिलकर भारत में लगभग 10 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने वाली है.
वहीं सुंदर पिचाई ने भारतीय राजदूत से हुई मुलाकात के दौरान डिजटलीकरण के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की काफी तारीफ की. दरअसल Google और इसकी साझेदार कंपनी अल्फाबेट कोरोना के दौरान भारत का बहुत ज्यादा सहयोग किया था.