Dev Diwali 2022: हिंदू धर्म में कार्तिक महीने की पूर्णिमा (Kartik Purnima 2022) को महत्वपूर्ण माना जाता है. हर वर्ष इस दिन को देव दीवाली (दीपावली) मनाई जाती है. भगवान शिव द्वारा त्रिपुरासुर का वध करने की खुशी में देवताओं ने सबसे पहले देव दीवाली का त्यौहार मनाया था.
डेस्क || कार्तिक मास की पूर्णिमा (Kartik Purnima 2022) यानी आज (7 नवंबर 2022) को देव दीवाली मनाई जा रही है. काशी (बनारस) में देव दीवाली को भारी उत्साह और श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव द्वारा त्रिपुरासुर का वध करने की खुशी में देवताओं ने काशी में कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन दीवाली मनाई थी. तभी से हर वर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा को काशीवासी देव दीवाली का त्यौहार मनाते है. वहीं ऐसा माना जाता है, हर वर्ष इस दिन देवता काशी में आकर दीवाली मनाते हैं. जिस कारण इसे देव दीवाली कहा जाता है. आइए जानते हैं देव दीपावली पर शुभ मुहूर्त और दीपदान का महत्व.
Dev Diwali 2022: देव दीवाली पर शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष कार्तिक महीने की पूर्णिमा (Kartik Purnima 2022) 7 नवंबर 2022 को शाम 4.16 से शुरू होगी है. इसका समापन 8 नवंबर को शाम 4 बजकर 30 मिनट पर होगा. जिस कारण देव दीवाली का त्यौहार 07 नवंबर को मनाया जाएगा.
प्रदोष काल : शाम 05 बजकर 14 मिनट से शाम 07 बजकर 49 मिनट तक
Dev Diwali: ऐसे करें दीपदान
ब्रह्म मुहूर्त में स्नान इत्यादि करने के बाद सुबह-सुबह उगते हुए सूर्य को जल अर्पित करें. इसके बाद तुलसी माता को जल अर्पित करें और भगवान शिव एवं विष्णु की पूजा करनी करें. देव दीवाली पर प्रदोष काल में 11, 21, 51 या 108 आटे के दिये बनाकर उसमें तेल डालें. अपने ईष्ट देव और अन्य सभी देवी-देवताओं का स्मरण करते हुए दीपक पर कुमकुम, हल्दी, अक्षत और फूल अर्पित करने के बाद दीपक को नदी में विसर्जित करें.
देव दीवाली पर दीपदान का महत्व
मान्यता है कि इस दिन देवता काशी के गंगा घाट पर स्नान करने के लिए आते हैं. जो इंसान इस दिन प्रदोष काल में नदी में दीपदान करता है, उसे कभी भी शत्रुओं का भय नहीं सताता. उसे जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इसके अलावा जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. जबकि माना जाता है कि, इस दिन भगवान शिव के सामने दीपदान करने से राहु-केतु, यम और शनि के बुरे प्रभाव कम हो जाते हैं.
Disclaimer: ये सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. sptvnews इसकी पुष्टि नहीं करता.