West Bengal News: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में एक यात्री आत्महत्या कर ली. अचानक हुई घटना से ट्रेन में दूसरे यात्री घबरा गए और एक तरह से भगदड़ मच गई. रेलवे पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || कामख्या स्टेशन (असम) से आनंद विहार रेलवे स्टेशन (दिल्ली) तक चलने वाली 12505 नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express) में एक यात्री ने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद ट्रेन की बोगी में अचानक हुई इस घटना से भगदड़ जैसा माहौल बन गया था. मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पता करने की कोशिश कर रही है कि, ट्रेन में सुसाइड करने वाला शख्स है कौन और उसने आत्महत्या करने के लिए ट्रेन को क्यों चुना?
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना सोमवार शाम 7.30 बजे के करीब हुई है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुताबिक, जिस समय यह घटना हुई उस वक्त ट्रेन पश्चिम बंगाल (West Bengal) के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म- 3 पर खड़ी थी. तभी अचानक ट्रेन के जनरल कोच से फायरिंग की आवाज सुनाई दी. वारदात के बाद जनरल ड़िब्बे में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर पहुंची RPF और GRP पुलिस को बोगी में खून से लथपथ एक लाश मिली. पुलिस ने मौके पर से एक पिस्टल भी बरामद की.
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए लाश को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज (North Bengal Medical College) भेज दिया है. दूसरे यात्रियों ने दावा किया कि, शख्स ने अपने बैग से बंदूक निकालकर खुद को शूट कर लिया. आत्महत्या करने से पहले वह व्यक्ति अजीब व्यवहार कर रहा था. सूत्रों के मुताबिक, यात्री के पास से कोई टिकट या पहचान पत्र नहीं होने के कारण अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है.