राजस्थान कांग्रेस में जारी संकट (Rajasthan Crisis) के बीच गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मिलने पहुंचे है.
नई दिल्ली || कांग्रेस अध्यक्ष पद और राजस्थान संकट (Rajasthan Crisis) के बीच राजस्थान CM अशोक गहलोत सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मिलने 10 जनपथ पहुंचे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान राजस्थान में जारी संकट पर बातचीत कर सकते है. राजस्थान कांग्रेस में जारी संकट के बीच CM गहलोत पहली बार सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे हैं.
दिल्ली पहुंचने के बाद अशोक गहलोत ने कहा कि, “मैं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय से कांग्रेस पार्टी को देख आ रहा हूं. पार्टी में हमेशा से ही अनुशासन है फिर चाहे पार्टी के 44 सांसद आएं या 52. कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है और सोनिया गांधी उसकी नेता हैं.” वहीं गहलोत ने राजस्थान में जारी सियासी संकट के बारे में कहा था कि, “राजनीति में ये सब चलता रहता है, हम जल्द ही इसे सुलझा लेंगे.”
माना जा रहा है कि, अशोक गहलोत अक्टूबर में होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले है. गहलोत के अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह नामांकन पत्र दाखिल करने वाले है.
17 अक्टूबर को होगा चुनाव
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अक्टूबर में चुनाव होने वाला है. इसके लिए उम्मीदवार 24 सितंबर से 30 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर पाएगें. वहीं नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर है. जबकि चुनाव में एक से अधिक उम्मीदवार होने के कारण 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 18 अक्टूबर को चुनाव का रिजल्ट आएगा.
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए बैठकों का दौर लगातार जारी है। नामांकन के लिए 30 सितंबर अंतिम तारीख तय की गई है लेकिन सबसे प्रबल दावेदार अशोक गहलोत ने अब तक उम्मीदवारी को लेकर रास्ता साफ नहीं किया है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से आरम्भ हुई तथा 30 सितंबर तक चलेगी. एक से अधिक होने पर अक्तूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे.