T20 World Cup IND vs SA: अफ्रीका ने रोका भारत का विजय रथ, भारत को 5 विकेट से हराया

Share

ICC T20 World Cup 2022 IND vs SA: T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 5 विकेट से हार दिया है. भारतीय टीम से मिले 134 रनों के टारगेट को दक्षिण अफ्रीका ने मार्कराम और मिलर के अर्धशतकों की मदद से हासिल कर लिया.

ICC T20 World Cup 2022 IND vs SA south africa-106

स्पोर्ट्स डेस्क || ICC T20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2022) में जारी भारत का विजय रथ साउथ अफ्रीका ने रोक दिया है. बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम से मिले 134 रनों के लक्ष्य को अफ्रीका ने अंतिम ओवर्स में हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की जीत के हीरो रहे एडेन मार्कराम (Aiden Markram) और डेविड मिलर, जिन्होंने मुश्किल वक्त में 76 रनों की शानदार पार्टनरशिप करते हुए टीम को संकट से निकाल लिया. एडेन मार्कराम ने 41 गेंदों पर 52 रनों और डेविड मिलर (David Miller) ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली.

IND vs SA: खराब रही थी साउथ अफ्रीका की शुरूआत

भारतीय टीम द्वारा दिए 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत बेहद ही खराब है. पारी के 2 ओवर में ही अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) 1 रन के निजी स्कोर पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की बॉल पर के एल राहुल (KL Rahul) को कैच थमा बैठे. इस समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर था, 1.1 ओवर में 3 रन और एक विकेट. इसी ओवर में अर्शदीप सिंह का दुसरा शिकार बने रिले रोसौव (Rilee Rossouw), जो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

वहीं भारतीय गेंदबाजी की बात करे तो, सबसे ज्यादा 2 विकेट अर्शदीप सिंह ने हासिल किए. इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 1 विकेट हासिल किया. वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और आर अश्विन को 1-1 विकेट मिला.

ICC T20 World Cup: टॉस जीतकर भारत ने चुनी बल्लेबाजी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया. हालांकि भारतीय बल्लेबाज कप्तान के निर्णय को सही साबित करने में असफल रहे और टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सबसे ज्यादा 68 (40) रनों की पारी खेली. भारत को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा, जब 15 रन के निजी स्कोर पर लुंगी एनगिडी ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. वहीं पिछले 2 मैचों से शानदार फॉर्म में चल रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली भी 12 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया.

साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) की ओर से लुंगी एनगिडी ने सबसे 4 विकेट हासिल किए. वहीं वेन पार्नेल ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट और एनरिक नॉर्टजे ने 23 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.

T20 World Cup IND vs SA: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका XI: टेम्बा बावुमा (c), क्विंटन डी कॉक (wk), एडेन मार्कराम, रिले रोसौव, डेविड मिलर, केशव महाराज, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी और कैगिसो रबाडा.

इंडिया XI: रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (w), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल