Indigo Flight: टेकऑफ से पहले इंडिगो फ्लाइट के इंजन में लगी आग, बेंगलुरु जा रही फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका

Share

दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट संख्या 6E-2131 के इंजन में आग (Indigo Flight Fire) लगने के बाद, उसे दिल्ली एअरपोर्ट पर उतार दिया गया. इस फ्लाइट में लगभग 185 लोग सवार थे.

Indigo flight engine caught fire before takeoff-102

नई दिल्ली, डेस्क || दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट के इंजन में आग (Indigo Flight Fire) दिखाई देने के बाद उसे शुक्रवार दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका लिया गया. यह घटना इंडिगो (INDIGo) की फ्लाइट संख्या 6E-2131 में देखने को मिली है. नागरिक उड्डयन मंत्री ने DGCA को इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट में 177 यात्री और 7 क्रू मेंबर सवार थे. इन सभी को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. यह घटना शुक्रवार यानी कल रात 9 बजकर 50 मिनट के आसपास हुई थी.

Indigo Flight Fire: इंडिगो ने असुविधा के लिए जताया खेद

घटना के बाद इंडिगो की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि, “दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट 6E-2131 में टेक ऑफ के दौरान एक इंजन स्टाल का अनुभव हुआ है. जिसके बाद टेक ऑफ को रोक दिया गया और विमान सुरक्षित रूप से बे में लौट आया. वहीं यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट उपलब्ध करवाई जा रही है. यात्रियों को जो असुविधा हुई है उसके लिए हमें खेद है.”

इससे पहले 19 जून 2022 को भी ऐसी ही घटना देखने को मिली थी, जब पटना से दिल्ली आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में टेक ऑफ करने के कुछ समय बाद ही आग लग गई. जिसके बाद फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर एमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

हिंदुस्तान के वो गद्दार राजा, जिनकी वजह से गुलाम बना भारत Virat Kohli के अलावा 2024 में इन सेलेब्स के घर में गुंजी किलकारियां, जानें नाम प्रेमानंद महाराज जी से जानिए घर से गरीबी दूर करने के खास तरीके इस दिन शुरू होगी Flipkart Sale, ग्राहकों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग