देश 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी दलों को एकजुट कवायद शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में TMC प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि, “2024 में BJP की हार का खेला पश्चिम बंगाल से ही शुरू होगा.
नई दिल्ली || विपक्षी को एकजुट करने करने की कवायद के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, “अब हम सब (अखिलेश यादव, नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन) एक साथ आ गए हैं. बंगाल से ही भारतीय जनता पार्टी की हार का खेला शुरू होगा. जो लोग आज 275-300 सीटों पर अभिमान कर रहे हैं उन्हें याद करना चाहिए कि, राजीव गांधी के पास एक समय 400 सीट थी, लेकिन फिर भी वो उन्हें संभाल कर नहीं रख पाए.”
इस दौरान ममता बनर्जी ने और नहीं दरकार, बीजेपी सरकार’ नया नारा दिया. ममता बनर्जी ने आगे कहा कि, “ED, CBI और इनकम टैक्स से डराने वालों का जनगण की सरकार ही फैसला करेंगी. गौरतलब है कि, 2021 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराते हुए ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सरकार बनाई थी. आपको बता दें, कुछ समय पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की थी.
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “ED और CBI उनके पालतू जानवर हैं, हर सुबह वे उठते हैं और किसी TMC नेता के घर पर छापा मारते हैं.”
CM ने दावा किया कि, “बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत यात्रा के दौरान मुझे मिलना चाहती थी. लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई. वे इतने गुस्से में हैं कि, उन्होंने मुझे शिकागो भी नहीं जाने दिया.”