मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Case) से जुड़े एक मामले में कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष D.K शिवकुमार सामने पेश हुए थे. वहीं एक अन्य मनी लॉन्ड्रिंग केस में शिवकुमार को अदालत से जमानत मिली हुई है.
नई दिल्ली || सोमवार को कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए है. शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष ED के APJ अब्दुल कलाम रोड स्थित कार्यालय में पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे. जांच एजेंसी ने DK शिवकुमार को पिछले हफ्ते समन भेजा था. जिसके बाद कांग्रेस नेता ने कहा था कि उन्हें उस मामले की बिलकुल भी जानकारी नहीं है जिसके लिए उन्हें एजेंसी के सामने पेश होना है.
रिपोर्ट्स का कहना है कि, आय से अधिक संपत्ति से जुड़े कथित में CBI द्वारा संज्ञान लेने के बाद, ED ने कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार को नया समन जारी किया था.
इस समन के बाद शिवकुमार ने ट्वीट कर कहा था कि, ‘भारत जोड़ो यात्रा और कर्नाटक विधानसभा सत्र के बीच मुझे पूछताछ के लिए ED ने फिर समन जारी किया है. मै जांच में जरूर सहयोग करुगा, लेकिन सम्मन का समय मेरे संवैधानिक और राजनीतिक कर्तव्य के रास्ते में आ रहा है.”
इससे पहले ED ने शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक अन्य मामले में 3 सितंबर, 2019 को गिरफ्तार किया था. लेकिन अक्टूबर, 2019 में उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी.