KL Rahul Injury: लखनऊ को बड़ा झटका, KL राहुल और जयदेव उनादकट आईपीएल से बाहर हुए

Share

KL Rahul Injury: चोट के कारण लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) आईपीएल के पुरे सीजन से बाहर हो गए हैं. राहुल RCB के ख‍िलाफ मैच में और उनादकट प्रैक्ट‍िस के दौरान चोटिल हो गए थे.

Lucknow-Supergiants-KL-Rahul-and-Jaydev-Unadkat-out-of-IPL

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || आईपीएल के बीच सीजन में लखनऊ को बहुत बड़ा झटका लगा है. लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul Injury) और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) IPL 2023 के बाकि बचे हुए सीजन से बाहर हो गए है. आपको बता दें कि, केएल राहुल रॉयल 01 मई को चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs LSG) के खिलाफ हुए मैच में चोटिल हो गए थे. जबकि जयदेव उनादकट बॉलिंग प्रैक्ट‍िस के दौरान फिसलकर चोटिल हुए थे. RCB के खिलाफ मैच में केएल राहुल के कंधे और दाहिनी जांघ में चोट लगी थी.

इसी चोट के कारण RCB के खिलाफ 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. इस दौरान राहुल ने 3 गेंदों का सामना किया और वह अपना खाता नहीं खोल पाए. IPL के वर्तमान सीजन में केएल राहुल (KL Rahu) ने 9 मैचों में 113.22 के स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए है. इस दौरान राहुल ने दो अर्धशतक लगाए है. फ़िलहाल लखनऊ 9 नौ मैचों में 5 जीत के 10 पॉइंट्स के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. 3 मई यानी आज चेन्नई (CSK vs LSG) के ख‍िलाफ होने वाले मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) कर सकते हैं.

समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल आईपीएल के बाकि मैच नहीं खेल पाएंगे. वहीं जयदेव उनादकट के कंधे की स्थ‍ित‍ि बहुत चिंताजनक है. जिस वजह से उनादकट भी आईपीएल से बाहर हो गए हैं.

गौरतलब है कि, लखनऊ सुपर जायंट्स के ये दोनों ख‍िलाड़ी 7 जून से लंदन, ओवल में होने वाले WTC फाइनल की टीम में शामिल हैं. ऐसे में ये कहना मुश्क‍िल है, ये दोनों ख‍िलाड़ी खेल पाएंगे या नहीं.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल