HBSE Compartment Exam 2023: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री या कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए 23 मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है. परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्र 1,000 रुपये लेट फ़ीस के साथ 15 जून तय ऑनलाइन bseh.org.in पर आवेदन कर सकते है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (HBSE) ने आज से सप्लीमेंट्री या कम्पार्टमेंट परीक्षा (HBSE Compartment Exam 2023) के लिए आवेदन शुरू कर दिया है. जो छात्र बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (HBSE 10th and 12th) परीक्षा में पास नहीं हुए थे. वो कम्पार्टमेंट परीक्षा जुलाई 2023 के 23 मई से बोर्ड (BSEH) की ऑफिसियल वेबसाइट bseh.org.in पर आवेदन कर सकते है.
बोर्ड सचिव ने परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को पहले बोर्ड और परीक्षा निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के लिए कहा है. वहीं बोर्ड निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं करने वाला है. जबकि छात्रों को किसी भी तरह की समस्या होने पर वो assec@bseh.org.in और assrs@bseh.org पर ईमेल कर सकते हैं.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव का कहना है कि, “सप्लीमेंट्री/कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए अंतिम तारीख 31 मई तय की गई है. परीक्षा के आवेदन के लिए छात्रों को 31 मई तक बिना किसी लेट फ़ीस के 850 रुपये का भुगतान करना होगा. 31 मई के बाद 5 जून तक आवेदन के लिए छात्रों को 100 रुपये की लेट फ़ीस के साथ 950 रूपये का भुगतान करना होगा. 6 जून से 10 जून तक लेट फ़ीस को बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया जाएगा. जबकि परीक्षा के लिए अंतिम तिथि 1,000 रुपये लेट फ़ीस के साथ 15 जून तय की गई है.”
वहीं बोर्ड सचिव ने बताया कि, जिन अभ्यर्थियों को मार्च 2022 की मुख्य परीक्षा में प्रोन्नत किया गया था लेकिन वो किसी कारण किसी भी एक अनिवार्य विषय (गणित, सामाजिक विज्ञान एवं विज्ञान) फेल हो गए थे. उन अभ्यर्थियों को विशेष अवसर दिया गया है. वो 5000 रुपये के परीक्षा शुल्क के साथ उस विषय की परीक्षा में शामिल होने के लिए 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें, हरियाणा बोर्ड ने 15 मई, 2023 को 12वीं कक्षा और 16 मई को 10वीं का रिजल्ट जारी किया था. कुल 2,57,116 छात्र और छात्राएं ने 12वीं की परीक्षा जिनमें से 2,09,933 पास हुए है और कुल 47,183 छात्र-छात्राएं फेल हुए है. वहीं 2,86,425 परीक्षार्थी ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी. जिनमें 1,87,401 पास एवं 37,342 विद्यार्थियों के कम्पार्टमैंट आयी है और 61,682 अनुत्तीर्ण (फेल) हुए थे.
डायरेक्ट लिंक से अप्लाई करें: Click Here
Edited By: SANDEEP PANCHAL