Pakistan News: पीटीआई में (PTI) एक के बाद एक ही इस्तीफों का दौर जारी है. गुरुवार को पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान को बड़ा झटका लगा. जब पार्टी के बड़े नेता में शामिल मलीका बुखारी और दो अन्य ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) में लगातार इस्तीफों का दौर जारी है. गुरुवार (कल) को पार्टी के 3 बड़े नेताओं ने इमरान खान का साथ छोड़ने की घोषणा की है. जियो न्यूज (पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 9 मई को हुई हिंसा के बाद से पार्टी के कई नेताओं ने PTI से इस्तीफा दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, PTI नेता मलीका बुखारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “मैं 9 मई को हुई घटनाओं की निंदा करती हूं. हर पाकिस्तानी के लिए, इस दिन हुई घटनाएं बहुत दर्दनाक हैं.” पार्टी छोड़ने को लेकर बुखारी ने कहा कि, यह फैसला पूरी तरह से मेरा है और मैं किसी के दबाव में आकर यह निर्णय नहीं ले रही हूं. दरअसल जेल से रिहा होने के मलीका बुखारी ने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी से इस्तीफा देने के कुछ घंटे पहले ही बुखारी को अडियाला जेल से रिहा किया गया था. उन्होंने स्थानीय मीडिया को बताया कि, “मैं एक वकील के तौर पर पाकिस्तान में सकारात्मक भूमिका निभाना चाहती हूं और अपने परिवार के साथ भी समय बिताना चाहती हूं.”
Pakistan News: पूर्व वित्त मंत्री ने दिया इस्तीफा
वहीं इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री असद अहमद ने पीटीआई के महासचिव पद से इस्तीफा दिया था. स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, असद अमर द्वारा इस्तीफे की घोषणा करने के कुछ समय पहले ही उन्हें अदियाला जेल से रिहा किया गया था.
बुधवार को इस्लामाबाद स्थित नेशनल प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सितंबर में पाकिस्तान (Imran Khan) तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के महासचिव पद से और कोर कमेटी के सदस्य के रूप में इस्तीफा देने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि, देश में जारी इन परिस्थितियों में मेरे लिए पार्टी का नेतृत्व करना असंभव है.”