नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || हरियाणा (Haryana News) सरकार ने किसानों को एक बड़ी राहत देते हुए कुल 181 करोड़ रुपये की राशि मुआवजे के रूप में जारी की है. यह मुआवजा बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसल को हुए नुकसान का सामना करने वाले किसानों के लिए है. जानकारी के मुताबिक, मुआवजे की यह राशि ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से मुआवजे की राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी. जिस वक्त CM खट्टर ने मुआवजे की यह राशि जारी की, उस समय डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल भी मौजूद थे.
रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार ने फसल-क्षति का सर्वेक्षण किया था, जिसके बाद 18 जिलों में 2.09 लाख एकड़ में फसल के नुकसान की सूचना मिली थी. जिस वजह से CM ने किसान भाइयों से वादा किया था कि उन्हें उनकी फसल के नुकसान का मुआवजा मिलेगा. CM खट्टर ने आज (बुधवार) गेहूं, सरसों और रेपसीड की फसल को हुए नुकसान के लिए 67,758 किसानों को मुआवजे के रूप में 181 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई.
मुआवजे की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि, “संबंधित अधिकारी मेरी फसल मेरा ब्योरा (Meri Fasal Mera Byora) पोर्टल पर किसानों का 100 प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करें ताकि उन्हें समय पर मुआवजा दिया जा सके. वो दिन गए जब किसानों को अपना मुआवजा पाने के लिए वर्षों इंतजार करते थे. ई-गवर्नेंस सुधारों के माध्यम से हमने यह सुनिश्चित किया है कि किसानों को समय पर मुआवजा मिले. ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल फसल नुकसान के समय आवेदन, सत्यापन और मुआवजा देने की प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. इस पोर्टल के माध्यम से ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए किसान के सत्यापित खाते में सीधे मुआवजे की राशि जमा की जाती है.”
Haryana News: आपको बता दें, CM खट्टर ने हाल ही में फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए बारिश प्रभावित गांवों का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने किसानों को मई में मुआवजा राशि जारी करने का वादा किया था.