Delhi News: प्रगति मैदान के पास टनल में 2 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है. यहां एक एजेंट से पिस्टल की नोक पर कैब रुकवाकर 2 लाख की लूट की गई है. मामले का एक CCTV फुटेज सामने आ गया है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || राजधानी दिल्ली (Delhi News) में प्रगति मैदान के पास टनल में 2 लाख रुपये की लूट हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां हथियार के बल पर बदमाशों ने कैब रोककर एक व्यक्ति से 2 लाख रुपये लूट लिए है. घटना का CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें 2 मोटर साइकिलों पर 4 बदमाशों को दूक की नोक पर लूट को अंजाम देते हुए देखा जा सकता है. दिल्ली पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पर कई सवाल खड़े किये है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, पटेल साजन कुमार नामक शख्स ओमिया इंटरप्राइजेज (चांदनी चौक) में डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करता है. वह 24 जून को अपने एक अन्य साथी जिगर पटेल के साथ पैसों से भरा बैग लेकर चांदनी चौक से गुरुग्राम के लिए निकले थे. जब दोनों की ओला कैब से गुरुग्राम जाते समय कार प्रगति मैदान वाली टनल में दाखिल हुई. तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार बदमाशों ने बंदूक दिखाकर कैब रोकी और 1.5 से 2 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया.
Delhi News: अरविंद केजरीवाल ने मांगा LG से इस्तीफा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इस घटना के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल पर निशाना साधते हुए, अपने ट्वीट में लिखा, “LG को इस्तीफा देना चाहिए. किसी ऐसे व्यक्ति के लिए राह बनाएं जो दिल्ली के लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सके. अगर केंद्र, दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकता तो हमें सौंप दें. हम आपको दिखाएंगे कि किसी शहर को नागरिकों के लिए कैसे सुरक्षित बनाया जाता है.”
पुलिस ने इस केस में IPC धारा 397 (डकैती और मौत एवं गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ डकैती) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस शिकायतकर्ता, उनके नियोक्ता और अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है. ताकि यह पता लगाया जा सके कि, इस लूट में कोई अंदर का व्यक्ति तो शामिल नहीं है.