India vs Kuwait SAFF Championship 2023: भारत ने पेनल्टी शूटआउट की मदद से सैफ चैम्पियनशिप को 9वीं बार अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में भारत का सामना कुवैत से हुआ था. हाफ टाइम तक दोनों ही टीमों का स्कोर 1-1 से बराबरी पर था.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || India vs Kuwait SAFF Championship 2023: भारत और कुवैत के बीच बेंगलुरु में सैफ चैम्पियनशिप का फाइनल बेंगलुरु में खेला गया था. इस रोमांचक मुकाबले को सुनील छेत्री के नेतृत्व वाली भारत ने पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से अपने नाम कर लिया. भारतीय फुटबॉल टीम ने 9वीं बार इस ख़िताब को जीता है. इससे पहले 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015, 2021 में भारतीय टीम सैफ चैम्पियनशिप जीत चुकी है.
भारत की जीत के हीरो गोलकीपर गुरप्रीत संधू रहे. उन्होंने दीवार बनकर शानदार पेनल्टी बचाते हुए टीम को चैंपियन बनाया. तय समय और एक्स्ट्रा टाइम तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर था. मैच जीतने के बाद गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू (Gurpreet Singh Sandhu) ने कहा कि, “मुझे लगता है कि टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. एक गोल से पिछड़ने के बाद भी हार न मानने का श्रेय खिलाड़ियों को जाता है. पेनल्टी में जीतना इस बात पर निर्भर करता है कि, किसकी किस्मत अच्छी है और आज लक हमारे साथ था.”
मैच के 14वें मिनट में कुवैत की ओर से अब्दुल्ला अलबलूशी (Abdullah Albaloushi) ने पहला गोल किया. इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए पहला गोल दागा. भारत की ओर से ल. चांगटे (Lallianzuala Chhangte) ने 39वें मिनट में गोल कर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया.
जैसे ही भारत ने पेनल्टी शूटआउट के जरिए कुवैत को हराया. वैसे ही भारतीय टीम की सपोर्ट में स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक वंदेमातरम गाने लगे.
Edited By: SANDEEP PANCHAL