Gorakhpur University: यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्र अपनी कई मांगों को लेकर कई दिनों से धरना दे रहे हैं. हफ्ते पहले ने चीफ प्रॉक्टर के साथ मारपीट के बाद 3 छात्रों को निलंबित कर दिया गया था. वहीं अब ABVP छात्रों ने कुलपति और पुलिस से साथ मारपीट की है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || शुक्रवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी (Deen Dayal Upadhyay Gorakhpur University) में ABVP के छात्रों द्वारा कुलपति और पुलिस के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ABVP के छात्रों की गुंडाई साफ देखी जा सकती है. हांलाकि मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्र फीसद वृद्धि और अपनी कई मांगों को लेकर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल 1 हफ्ते पहले भी ABVP के तीन छात्रों को चीफ प्रॉक्टर के साथ मारपीट मामले में निलंबित किया गया था.
Gorakhpur University: कुलपति, रजिस्ट्रार और पुलिस से साथ मारपीट
आज दोपहर ABVP के में छात्र कुलपति से मिलने जा रहे थे, लेकिन उन्हें रोकने रजिस्ट्रार वहां पहुंचे गए. आक्रोशित छात्रों ने रजिस्ट्रार के साथ मारपीट करते हुए, उन्हें जमीन पर गिरा दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने छात्रों को रोकने का प्रयास किया तो छात्र उनसे साथ भी मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद छात्रों को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है, छात्र और पुलिस वालों के बीच मारपीट हुई है. इस दौरान छात्रों ने दरोगा को भी बुरी तरह पीटा है. इसके बाद छात्रों ने कुलपति को पकड़ लिया और जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पीटा. इसके अलावा छात्र कुलपति को घसीटकर दफ्तर में ले गए और वहां उन्हें कुर्सियों से मारा गया.
घटना के बारे में थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा ने बताया कि, पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रहे हैं. वीडियो में मारपीट कर रहे छात्रों की पहचान की जा रही है. जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.