Asian Games 2023: टीम इंडिया ने हॉकी में जीता गोल्ड मेडल, फाइनल में जापान को 5-1 से हराया

Share

Asian Games 2023 Team India Wins Gold Medal: फाइनल मुकाबले में जापान को हराकर भारतीय हॉकी टीम ने एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है. भारत ने फाइनल मैच को 5-1 से अपने नाम किया हैं.

Asian-Games-2023-hockey-India-Wins-Gold-Medal-507

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में जापान को 5-1 से करारी मात दे भारतीय (IND vs JAP) हॉकी टीम ने गोल्ड पर कब्ज़ा कर लिया है. फाइनल मुकाबले से पहले पूल राउंड मे भारत और पिछली बार की एशिया चैंपियन जापान के बीच मैच हुआ था. जिसमें भारतीय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-2 से जीत दर्ज की थी. फाइनल मुकाबले में भारत के शानादार प्रदर्शन के सामने विपक्षी टीम जापान सिर्फ एक गोल करने में कामयाब रही.

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के साथ 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए भी भारतीय टीम ने क्वालिफाई कर लिया है.

Asian Games 2023, IND vs JAP: पहले क्वार्टर में शांति के बावजूद भारत की शानदार वापसी

अगर मैच की बात की जाए तो पहले क्वार्टर में दोनों गोल कोई भी टीमें नहीं कर सकी थीं. वहीं दूसरे क्वार्टर में शानदार खेल दिखाते हुए, भारत ने मुकाबले के 25वें मिनट में मुकाबले का पहला गोल किया गया. भारत की तरफ से मनदीप सिंह ने पहला गोल दागते हुए, भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई. जिसके कारण मुकाबले के हाफ टाइम में भारतीय टीम ने बढ़त बना ली थी.

इसके अलावा मुकाबले के 32वें मिनट (तीसरे क्वार्टर) में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दूसरा गोल कर भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया. तीसरा क्वार्टर खत्म होने से ठीक पहले अमित रोहिदास ने भारत की बढ़त को 3-0 कर दिया. तीसरे क्वार्टर की बढ़त ने भारत के मेडल को लगभग कंफर्म कर लिया था.

मैच के 48वें मिनट में अभिषेक ने भारत के लिए चौथा गोल किया. इसके ठीक तीन मिनट बाद ही यानी मैच के 51वें मिनट पर जापान ने अपना पहला गोल किया. मुकाबला खत्म होने से 1 मिनट पहले भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने टीम के लिए पांचवां गोल कर जापान के खिलाफ अपनी टीम को 5-1 से जीत दिला दी.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

हिंदुस्तान के वो गद्दार राजा, जिनकी वजह से गुलाम बना भारत Virat Kohli के अलावा 2024 में इन सेलेब्स के घर में गुंजी किलकारियां, जानें नाम प्रेमानंद महाराज जी से जानिए घर से गरीबी दूर करने के खास तरीके इस दिन शुरू होगी Flipkart Sale, ग्राहकों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग