Sachin Tendulkar Deepfake Video: सोशल मीडिया पर एक डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर कह रहे हैं कि, उनकी बेटी एक ऑनलाइन गेम खेलती हैं और उसने अभी 1 लाख 80 हज़ार रुपये कमा लिए हैं. अब इस मामले में सचिन तेंदुलकर का बयान सामने आया है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Deepfake Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के बाद अब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो गए है. इस डीपफेक वीडियो में सचिन तेंदुलकर को कहते देखा जा सकता हैं कि, उनकी बेटी एक ऑनलाइन गेम एविएटर खेलती हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए मास्टर ब्लास्टर ने केंद्रीय राज्य मंत्री से इस मामले पर एक्शन लेने की अपील की हैं. सचिन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद इस डीपफेक वीडियो की जानकारी दी है.
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट करते हुए सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि, “यह वीडियो पूरी तरह से फेक है, इसका निर्माण आम लोगों को धोखा देने के लिए किया गया है. डीपफेक का गलत तरीके से इस्तेमाल ठीक नहीं है. आप लोगों से गुजारिश है, ऐसे वीडियो, ऐप या विज्ञापन आपको जैसे ही नजर आए तो जल्दी से रिपोर्ट करें. इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफार्मो को भी सावधान रहना चाहिए. संबंधित व्यक्ति के खिलाफ जल्द से जल्द एक्शन होना चाहिए.
इस डीपफेक वीडियो में सचिन तेंदुलकर को कहते देखा जा सकता रहे हैं कि, “उनकी बेटी एक ऑनलाइन गेम एविएटर खेलती हैं और अच्छा पैसा कमा रही हैं. अभी तक इस ऐप्प से लगभग 1 लाख 80 हज़ार रुपये कमा चुकी हैं.”
दरअसल डीपफेक टेक्नोलॉजी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का इस्तेमाल करती है. इस तकनीक की मदद से किसी की भी इमेज से वीडियो बनाई जा सकती है. इसमें किसी भी तस्वीर,ऑडियो या वीडियो को फेक दिखाने के लिए AI के डीप लर्निंग का इस्तेमाल होता है. इसलिए इस तकनीक को डीपफेक कहा जाता है.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..