Bhojpuri Actress Monalisa: भोजपुरी इंडस्ट्री ही नहीं तेलुगू और बंगाली में काम कर चुकी मोनालिसा का जन्म बंगाल के एक छोटे से परिवार में हुआ था. मोनालिसा ने कई टीवी सीरियल्स में विलन की भूमिका में निभाई हैं. आइए जानते है एक्ट्रेस की जिंदगी के बारे में कुछ बातें..
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Bhojpuri Actress Monalisa: भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री मोनालिसा आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस अभी तक लगभग 125 फिल्मों में काम कर चुकी है. सोशल मीडिया अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग वाली मोनालिसा की एक झलक पाने के लिए फैन्स आतुर रहते हैं. आज आपको हम मोनालिसा की निजी और लव लाइफ के बारे में जानने वाले हैं.
एक बंगाली परिवार में जन्मी मोनालिसा का असली नाम ‘अंतरा बिस्वास’ हैं. उन्होंने अपना नाम बदलकर मोनालिसा किया और वह घर-घर फेमस हो गई. हालांकि इंडस्ट्री में मोनालिसा लिए इतना बड़ा मुकाम हासिल करना आसान नहीं था क्योंकि इनका कोई गॉडफादर भी नहीं था. इसलिए उन्होंने अपने बूते पर सबकुछ हासिल किया. कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि, मोनालिसा ने टीवी और म्यूजिक एल्बम में काम किया. जहां उनके काम को देख किसी अंकल ने उनको मोनालिसा नाम दे दिया और वह इसी नाम से फेमस हो गई.
भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर कुछ लोगों का विचार रहता है कि, वहां ज्यादा पढ़े-लिखे लोग काम नहीं करते हैं. लेकिन मोनालिसा ने हिंदी-अंग्रेजी नहीं, बल्कि संस्कृत में B.A. किया है. एक्ट्रेस ने भोजपुरी, तेलुगू, बंगाली और कई अन्य इंडस्ट्री की लगभग 125 फिल्मों में काम किया है.
Bhojpuri Actress Monalisa: कभी कमाती थी 120 रुपये
एक इंटरव्यू के दौरान मोनालिसा ने कहा था कि, “जब वो कोलकाता में थीं, वहां वो रेस्त्रां में नौकरी करती थी. जिसके लिए उन्हें हर रोज के 120 रुपये और 3600 रुपये कमाती थीं.” लेकिन आज करोड़ों की मालकिन हैं.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2022 में मोनालिसा कुल संपत्ति लगभग 20 करोड़ रूपये थी. वहीं 2018-19 में एक्ट्रेस की संपत्ति लगभग लेकर 1.2 मिलियन डॉलर के बीच थी. भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस मोनालिसा अपनी एक फिल्म के लिए 15 से 30 लाख रुपए चार्ज (monalisa fees) करती हैं.
वहीं अगर निजी जिंदगी की बात करें तो भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने बिग बॉस सीजन 10 में नजर आए एक्टर विक्रांत सिंह से शादी की थी.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..