Loan Apps: फर्जी लोन ऐप्स के खिलाफ गूगल लगातार एक्शन ले रहा है. इस बार Google ने लगभग 2200 फर्जी लोन ऐप्स को Play Store से हटा दिया है. इन ऐप्स को हटाने के साथ-साथ प्लेटफॉर्म ने नए ऐप्स के लिए गाइडलाइन्स को ओर भी ज्यादा सख्त कर दिया है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || इंटरनेट पर बड़ी संख्या में लोन ऐप्स भरे पड़े हैं, इनमें से बहुत सारे फर्जी ऐप्स हैं. जिनके चक्कर में फंसकर लोग बड़ा नुकसान उठाते हैं. जबकि कुछ मामलों में ये ऐप्स लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हुए हैं. ऐसे में अपने यूजर्स को धोखे से बचाने के लिए Google इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाता रहता है. इस मामले में गूगल सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल ने सितंबर 2022 से अगस्त 2023 तक 2200 फर्जी लोन ऐप्लिकेशन को Play Store से हटाया किया है.
संसद में एक सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने संसद को बताया कि, सरकार RBI जैसी रेगुलेटरी अथॉरिटीज के साथ मिलकर फर्जी लोन ऐप्लिकेशन से खिलाफ काम कर रही है. IT मिनिस्ट्री की रिपोर्ट के अनुसार, Google ने अप्रैल 2021 से जुलाई 2022 तक 3500 से 4000 ऐप्स का रिव्यू कर प्ले स्टोर से 2500 ऐप्स को हटाया था.
वहीं सितंबर 2022 से अगस्त 2023 तक जारी कार्रवाई के बाद गूगल ने 2200 फर्जी लोन ऐप्स को Play Store से हटा दिया. इसके अलावा Google ने Play Store पर नए लोन ऐप्स के संबंध में अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल प्ले स्टोर पर अब केवल वहीं लोन ऐप्स पब्लिश हो पाएगे, जो रेगुलेटेड एंटिटी या फिर इन एंटिटी के साथ कोलैबोरेशन करेंगे. वही कंपनी ने एडिशनल पॉलिसी रिक्वायरमेंट और इंफोर्समेंट को भी लागू किया है.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..