Russia Moscow Attack: शुक्रवार को रूस की राजधानी मॉस्को में भीषण आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 60 लोगों की मौत हो चुकी हैं. पिछले 2 दशक में यह रूस के इतिहास में सबसे बड़ा आतंकी हमला है. इसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (IS) नेहह ली है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Moscow Attack: रुसी राजधानी मॉस्को में शुक्रवार यानी 22 मार्च को बड़ा आतंकी हमला देखने को मिला है. रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों ने मॉस्को मे एक बड़े समारोह स्थल पर अंधाधुंध गोलीबारी की और आग लगा दी. इस हमले में लगभग 60 लोगों की मौत हो गई और 145 के करीब घायल बताए जा रहे है. स्थानीय अधिकारियों का मानना हैं कि, मृतकों की संख्या ओर ज्यादा बढ़ सकती हैं. रुसी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, 145 घायलों में से 115 को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. इन घायलों में 5 बच्चे भी शामिल हैं.
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने सोशल मीडिया के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली है. IS ने अपनी अपनी समाचार एजेंसी अमाक पर एक बयान साझा कर कहा कि, “उसने मॉस्को के बाहरी इलाके क्रास्नोगोर्स्क में ‘ईसाइयों’ की एक बड़ी सभा पर हमला किया, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और घायल हुए है.” हालांकि अभी इस्लामिक स्टेट के दावे की प्रामाणिकता को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता. वहीं जानकारी के मुताबिक, हमला करने वाले आतंकवादियों ने मिलिट्री की ड्रेस पहन रखी थी.
लेकिन एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी खुफिया एजेंसी को जब पता चला कि, अफगानिस्तान में मौजूद इस्लामिक स्टेट का एक गुट मॉस्को हमले की योजना बना रहा था. तब उन्होंने रूसी (Russia) अधिकारियों के साथ इस संबंध में जानकारी साझा की थी. जिसके बाद अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि छापे के बाद हमलावरों का क्या हुआ? इस हमले को पिछले 20 सालों में रूस में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है.
PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि, “हम रुसी राजधानी मॉस्को में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं है. भारत दुख की इस घड़ी में अपने मित्र रूस और उनके नागरिकों के साथ एकजुटता से खड़ा है.”
Moscow Attack: मॉस्को के मेयर ने हमले को बताया- ‘बहुत बड़ी त्रासदी’
रुसी राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास क्रेमलिन की तरफ से बताया कि, “हमले के कुछ मिनट बाद ही राष्ट्रपति पुतिन को इस बारे में सूचित कर दिया गया था.” रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला तब हुआ जब क्रोकस सिटी हॉल में रूसी रॉक बैंड ‘पिकनिक’ के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी. यह हॉल मॉस्को के पश्चिमी छोर पर स्थित एक बड़ा संगीत स्थल है, इसमें लगभग 6,200 लोग बैठ सकते हैं.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..