NATO Naval Exercises 2024: NATO सहयोगी देश रोमानिया में एक बड़ा सैन्य अभ्यास करने वाले है. 8 अप्रैल से काला सागर में शुरू होने इस अभ्यास में 12 देश हिस्सा लेंगे. इस नौसेना अभ्यास से रूस की टेंशन बढ़ने वाली है!
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || NATO Naval Exercises 2024: सैन्य गठबंधन नाटो (NATO) का बहुराष्ट्रीय नौसेना अभ्यास सी शील्ड (Sea Shield) शुरू होने वाला है. 8 अप्रैल से 21 अप्रैल तक आयोजित होने वाले इस NATO नौसैनिक अभ्यास की जिम्मेदारी रोमानिया को सौंपी गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सैन्य अभ्यास डेन्यूब नदी डेल्टा क्षेत्र (Danube Delta) और काला सागर (Black Sea) में आयोजित होने वाला है. यूक्रेन युद्ध (Ukraine war) के मद्देनजर इस अभ्यास को रूस के खिलाफ इसे NATO क सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास माना जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है, ब्लैक सी में होने वाले इस अभ्यास से रूसी नौसेना का यूक्रेन से जारी युद्ध से ध्यान भटक सकता है.
आपको बता दें, पिछले कुछ महीनों में रूस को काला सागर में नुकसान उठाना पड़ा है. क्योंकि इसी इलाके में यूक्रेनी ड्रोन और मिसाइलों ने रूसी युद्धपोतों और बंदरगाहों पर हमला किया है.
वहीं रोमानियाई रक्षा मंत्रालय का कहना है कि, “रोमानियाई नौसेना 8 से 21 अप्रैल तक सी शील्ड 24 (Sea Shield 24) बहुराष्ट्रीय नौसेना अभ्यास का आयोजन करने वाली है. इस अभ्यास में 12 सहयोगी देश होंगे. जिसमें 2,200 से ज्यादा सैन्यकर्मी और 27 समुद्री-नदी जहाज, 17 विमान और 91 वाहन- नाव शामिल होंगे. इस अभ्यास सैन्यकर्मी समुद्र और नदी नियंत्रण, भूमि और समुद्र खोज, संकट में बचाव जैसे कई मिशन को अंजाम देंगे.”
NATO Naval Exercises 2024: अभ्यास में शामिल होंगे ये देश
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नौसेना अभ्यास में NATO में शामिल फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम (UK), पुर्तगाल, बुल्गारिया, तुर्की (Türkiye), नीदरलैंड, ग्रीस, मोल्दोवा, जॉर्जिया, पोलैंड, इटली और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) शामिल होंगे. रोमानिया में सबसे पहला सी शील्ड अभ्यास 2015 में आयोजित किया गया था.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..