Lok Sabha Election 2024: अंतिम चरण का प्रचार रुकने के साथ PM मोदी ध्यान में लीन हो गए. कन्याकुमारी के भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंच कर पीएम ने ध्यान शुरू कर दिया. पीएम मोदी का यह ध्यान एक जून तक चलेगा.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ध्यान साधना में चले गए है. गुरुवार को होशियारपुर (Punjab) में चुनावी रैली के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने कन्याकुमारी (Kanniyakumari) के प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे की ध्यान साधना शुरू कर दी है. रैली को संबोधित करने के बाद पीएम हेलीकॉप्टर की मदद से कन्याकुमारी पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने वहां श्री भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की और नौका पर सवार होकर लगभग 500 मीटर दूर विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे. समुद्र में चट्टान पर स्थित इस मेमोरियल में पीएम मोदी का ध्यान एक जून तक चलने वाले है.
आपको बता दें कि, 2019 में हुए लोकसभा चुनावों का प्रचार खत्म होने के बाद PM मोदी ध्यान करने केदारनाथ (Kedarnath) की गुफा गए थे. विवेकानंद रॉक मेमोरियल (Vivekananda Rock Memorial) में ध्यान में जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अम्मन मंदिर में पूजा और गर्भगृह की परिक्रमा की थी. इस दौरान पीएम धोती और सफेद शाल ओढ़े नजर आए थे. मंदिर के पुजारियों ने विशेष आरती की और उन्हें मंदिर का प्रसाद दिया. इसमें एक शाल और मंदिर के मुख्य देवता की एक तस्वीर थी.
रॉक मेमोरियल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ध्यान मंडपम’ में अपना ध्यान शुरू कर दिया है. ध्यान में जाने से पहले कुछ देर तक प्रधानमंत्री ‘मंडपम’ की तरफ जाने वाली सीढ़ियों पर खड़े रहे. इन सीढ़ियों से स्मारक के चारों समुद्र का मनमोहक दृश्य दिखाई देता है. उम्मीद है कि, ध्यान खत्म होने के बाद कन्याकुमारी प्रस्थान से पहले मोदी संभवत: तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा देखने जाएंगे.
पीएम मोदी के 45 घंटे के ध्यान लगाने के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 2000 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ कई एजेंसियां भी नजर रखे हुए हैं. इसके अलावा भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल समुद्री सीमाओं पर निगरानी रखे हुए हैं.
यह स्मारक स्वामी विवेकानंद की याद में बनाया गया है. स्वामी जी ने विकसित भारत का सपना देखते हुए 1892 के अंत में समुद्र के अंदर इन चट्टानों पर 3 दिन ध्यान लगाया था. इस स्मारक में प्रधानमंत्री मोदी पहली बार ठहरने वाले है.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..