JIMS Kalkaji: छात्रों की शानदार पहल, एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए ‘The JIMS Talks’ किया शुरु

Share

जगन्नाथ इंटरनेशनल मैनेजमेंट स्कूल (JIMS Kalkaji) के छात्रों ने कॉलेज के साथ मिलकर ‘The JIMS Talks’ नामक कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य इंटरप्रेन्योर (उद्यमीयों) के अनुभवों से देश में एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना है.

JIMS-Kalkaji-started-The-JIMS-Talks-promote-entrepreneurship-in-India-292

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || देश के टॉप बिजनेस स्कूलों में शुमार जगन्नाथ इंटरनेशनल मैनेजमेंट स्कूल, कालकाजी (JIMS Kalkaji) के छात्रों ने अपने शिक्षकों की सहायता से ‘The JIMS Talks’ नामक एक टॉक शो की शुरुआत की है. 10 नवंबर 2022 से शुरू हुए इस शो के अभी तक 4 एपिसोड आ चुके है.

JIMS चेयरमैन Dr. अमित गुप्ता का कहना है कि, “The JIMS Talks देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक पहल है. यह एक ऐसा मंच है जो इंटरप्रेन्योर के साथ बातचीत कर उनके अनुभवों को छात्रों और आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य करता है.”

वहीं The JIMS Talks के फाउंडर दीपक पांचाल का कहना है कि, “चेयरमैन सर, डायरेक्टर सर (Dr. अनुज वर्मा), HOD मैम Dr. मंजुला शास्त्री और एसोसिएट प्रोफेसर MS. आरती वैश का धन्यवाद करता हूँ. जिन्होंने मेरा मनोबल बढ़ाया और कदम-कदम पर पूरी टीम का मार्गदर्शन किया. इनकी प्रेरणा के बिना में इस शो की कल्पना भी नहीं कर सकता हूँ.”

एपिसोड – 1 : शो की शुरुआत DaurCom और Bliss Foundation के संस्थापक उत्कर्ष गुप्ता के साथ हुई थी. Frut X इंडस्ट्रीज के CGO उत्कर्ष गुप्ता  के साथ बातचीत ने छात्रों की उड़ान को पंख देने का काम किया.

एपिसोड – 2 : दूसरे एपिसोड में McCoy Mart और WFM Media के संस्थापक (Founder) अमित मल्होत्रा छात्रों से रूबरू होने पंहुचे थे. यहां उन्होंने निर्माण पेशेवरों के लिए देश के पहले मार्केटप्लेस (McCoy Mart) को लेकर चर्चा की. अमित मल्होत्रा McCoy Mart के संस्थापक होने के साथ-साथ कंफेडरेशन ऑफ कंस्ट्रक्शन प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज (CCPS) के अध्यक्ष भी है. उद्योग क्षेत्र में शीर्ष तक पहुंचने की उनकी यात्रा हर छात्र के लिए प्रेरणादायक रही.

एपिसोड – 3 नो शेम मूवमेंट : शो के तीसरे एपिसोड में अभिनेता और IAS अभिषेक सिंह अपने एनजीओ यूनाइटेड बाय ब्लड (NGO United By Blood) की नेक पहल “नो शेम मूवमेंट (No Shame Movement)” को प्रमोट करने आए थे. नो शेम मूवमेंट का मकसद उन शिकायतों की तरफ कदम बढ़ाना है, जिनका लड़कियां लगभग हर रोज सामना करती हैं. यह उन कमजोरियों को दूर करने का एक कदम है जिसका सामना युवा लड़कियों को ‘गैर-सहमति वाली छवि साझा करने’ के कारण करना पड़ता है. ऐसी स्थितियों में, उनका शोषण किया जा सकता है और उन्हें अपराध करने के लिए मजबूर किया जाता है. IAS अभिषेक सिंह यूनाइटेड बाय ब्लड “नो शेम मूवमेंट” की मदद से तीनों पहलुओं में युवा लड़कियों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं:

  • कानूनी सहायता प्रदान करना
  • पुलिस शिकायत दर्ज करने में पीड़ित की सहायता करना
  • महिला की कामुकता के प्रदर्शन से जुड़े कलंक को दूर करना

एपिसोड – 4 द जर्नी बिहाइंड जस्टडायल : ‘द JIMS टॉक्स’ के चौथे एपिसोड (9-जनवरी-2023)  में जस्टडायल (JustDial Ltd.) के सह-संस्थापक और स्पाईके इनोवेशन (Spykke Innovations Pvt. Ltd.) के संस्थापक रमानी अय्यर (Ramani Iyer) शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने छात्रों के साथ अपने अच्छे और बुरे अनुभव साझा किये. उन्होंने बताया कि, “कैसे उन्होंने अपने प्रबंधकीय कौशल को खाद्य वितरण व्यवसाय के साथ ऑफिस जाने वालों को गर्म घर का बना पैक लंच परोसने के एक सरल में प्रयोग किया.”

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

10 Superhit Movies Rejected by Kalki 2898 AD fame Prabhas Top 10 Perfect Honeymoon Destinations in India 9 Most Popular Veg Dishes in North India From Maidaan to Gullak Season 4: 10 OTT Releases to Binge-Watch This Weekend 10 Superhit Hindi blockbusters adapted from South India Cinema