Telangana News: महिंद्रा यूनिवर्सिटी में तेलंगाना BJP अध्यक्ष के बेटे की गुंडागर्दी देखने को मिली है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अध्यक्ष के बेटे एक छात्र के साथ जमकर मारपीट कर रहे है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
नई दिल्ली, डेस्क || तेलंगाना BJP अध्यक्ष अध्यक्ष बंडी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) के बेटे के खिलाफ पुलिस ने कथित तौर पर मारपीट का केस दर्ज किया है. रिपोर्ट्स का कहना है कि, महिंद्रा यूनिवर्सिटी में तेलंगाना BJP अध्यक्ष के बेटे और एक अन्य युवक ने इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष के एक छात्र की पिटाई की है. जिसके बाद यूनिवर्सिटी की Disciplinary Committee चीफ ने इस मामले में शिकायत की गई थी.
BJP प्रदेश अध्यक्ष के बेटे के खिलाफ डुंडीगल पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, यूनिवर्सिटी चीफ की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (Telangana BJP President) के बेटे भागीरथ व एक अन्य के खिलाफ IPC की धारा 341, 323, 504, 506 R/W 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
वहीं फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा कि, “मुझे लगा कि इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन (Saddam Hussain) के बेटों #UdayHussain के दिन खत्म हो गए हैं. लेकिन अब उनका पुनर्जन्म हुआ है.”