HTET 2022 Result: हरियाणा शिक्षा बोर्ड (BSEH/HBSE) ने 03 और 04 दिसंबर 2022 को आयोजित हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार BSEH की ऑफिसियल वेबसाइट bseh.org.in या haryanatet.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.
भिवानी, डेस्क || बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने दिसंबर 2022 में आयोजित की गई हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 (HTET) 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार, हरियाणा TET 2022 की लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3 की परीक्षा में उपस्थित हुए थे. वो अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट bseh.org.in और haryanatet.in का उपयोग कर सकते है.
आपको बता दें, HTET 2022 लेवल 1 परीक्षा (PRT) में 15.83 प्रतिशत (लगभग 50,549), लेवल-2 (TGT) की परीक्षा में 16.46 प्रतिशत (लगभग 1,27,969) और लेवल-3 परीक्षा (PGT) में लगभग 9.85 प्रतिशत (8,162) उम्मीदवार पास हुए हैं. दरअसल, 3 और 4 दिसंबर को लिखित परीक्षा आयोजित करने के बाद बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ((BSEH) ने 5 दिसंबर को HTET 2022 की Answer Key जारी की गई थी.
HTET 2022 Result: ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट haryanatet.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर दिए ‘Result’ लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका हरियाणा HTET रिजल्ट आपके सामने होगा.
- रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंटआउट लेकर अपने पास अवश्य रख लें.