Adipurush Trailer Release: रावण का घमंड तोड़ने लौटेंगे राजा राम, अहंकार पर लहराएगा भगवा ध्वज

Share

Adipurush Trailer Release: कृति सेनन और प्रभास की मचअवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. आदिपुरुष 16 जून को रिलीज होने वाली है.

Adipurush-Trailer-Release-King-Ram-will-return-to-break-pride-of-Ravana

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Adipurush Trailer Release: आज मचअवेटेड हिंदी फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ओम राउत द्वारा डायरेक्टिड यह बिग बजट मूवी 16 जून 2023 को थियेटर्स में रिलीज होने वाली है. रामकथा पर आधारित इस फिल्म में बाहुबली स्टार प्रभास (Prabhas) भगवान श्री राम और कृति सेनन (Kriti Sanon) माता की भूमिका निभाने वाले है. वहीं सनी सिंह लक्ष्मण जी और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) लंकाधिपति रावण के रोल में नजर आएगे. ट्रेलर रिलीज के बाद इसे सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.

प्रभास फैंस अभी से इस पैन इंडिया फिल्म को सुपर-डुपर हिट बता रहे है. यह फिल्म हिंदी के अलावा कई अन्य भाषाओं में रिलीज होने वाली है. आदिपुरुष में पहली बार प्रभास और कृति की जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी. फिल्म में राम भक्त हनुमान का रोल देवदत्त नागे (Devdutt Nage) निभा रहे हैं.

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत रामचरित मानस की एक चौपाई से होती हैम जिसमें राम भक्त हनुमान अपने राघव का गुणगान कर रहे हैं. ‘आदिपुरुष’ में श्रीराम की गाथा दिखाई जाएगी जो मानव से भगवान बन गए. जिनका जीवन मर्यादा का उत्साह था और उन्होंने धर्म ने अधर्म का अहंकार तोड़ा. फिल्म के ट्रेलर में सीता हरण की झलक देखने को मिल रही है. वहीं राम-रावण युद्ध के कुछ सीन्स देखने को मिल रहे है. फिल्म में राम-सीता के प्रेम, उनके वनवास और सीता को वापस लाने की कहानी दिखाई जाएगी.

बाहुबली 2 के बाद से अभी तक प्रभास की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हुई है. इसलिए आदिपुरुष का हिट होना प्रभास के करियर के लिए काफी अहम है. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का असर उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर भी दिखाई देगा.

आदिपुरुष का ट्रेलर आपको कैसा लगा, हमें जरूर बताएं.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

हिंदुस्तान के वो गद्दार राजा, जिनकी वजह से गुलाम बना भारत Virat Kohli के अलावा 2024 में इन सेलेब्स के घर में गुंजी किलकारियां, जानें नाम प्रेमानंद महाराज जी से जानिए घर से गरीबी दूर करने के खास तरीके इस दिन शुरू होगी Flipkart Sale, ग्राहकों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग