बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार (Akshay Kumar) ने कनाडा की नागरिकता को छोड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि, “भारत मेरे लिए सबकुछ है. मैंने जो कुछ कमाया है, यहीं कमाया है.” मुझे खराब लगता है जब लोग मेरी नागरिकता पर सवाल उठाते हैं.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कैनेडियन नागरिकता छोड़ने वाले है. अपनी नई फिल्म ‘सेल्फी (Selfie)’ के प्रमोशन के दौरान अपनी सिटिजनशिप को लेकर बातचीत की है. अक्षय ने कहा कि, “जब लोग उन्हें कनाडा के नाम पर ताने सुनाते हैं, तो उन्हें बेहद भूरा लगता है. भारत ने मेरे लिए सबकुछ है. मैं खुद को खुशनसीब समझाता हूं कि, जो मुझे लौटाने का मौका मिला है.”
टीवी न्युज़ चैनल आजतक (aajtak) को बताया कि, “1990-2000 के दशक में मेरी बहुत सारी फिल्में फ्लॉप हो रही थी. मैं काम करने के लिए कनाडा (Canada) गया था. मेरा एक दोस्त कनाडा में ही रहता था. इस दौरान मैंने कनाडा की नागरिकता के लिए अप्लाई किया था और मुझे कनेडियन सिटिजनशिप (Canadian citizenship) मिल गई. मेरी केवल दो फिल्में रिलीज होनी बाकी थीं. और खुशकिस्मती से दोनों फिल्में सुपरहिट हो गई. मुझे कुछ और फिल्में मिलीं और वापस लौट कर काम करने लगा. मैं भूल गया था कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है. मैंने कभी सोचा नहीं मुझे पासपोर्ट बदलवा लेना चाहिए. लेकिन अब मैंने भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर दिया और जल्द ही मेरा पासपोर्ट बदलकर आएगा.”