Gadar 2 Trailer Release: सनी देओल की अपकमिंग फिल्म गदर-2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. गदर के पहले पार्ट में सनी देओल जहां अपनी पत्नी को बचाने पाकिस्तान गए थे. वहीं इस बार वो अपने बेटे जीते को बचाने सरहद पार जाएंगे.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || काउंटडाउन खत्म! करते हुए सनी देओल (Sunny Deol) की सबसे मच-अवेटेड फिल्म गदर-2 का ट्रेलर रिलीज (Gadar 2 Trailer Release) कर दिया गया है. इस बार सनी देओल हैंडपंप उखाड़ने की बजाय, पहिया घुमाते नजर आ रहे हैं. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर ने फैंस के होश उड़ा दिए है. अब हर कोई 11 अगस्त का इंतजार कर रहा है, जब फिल्म को बड़े पर्दे पर देख सकेंगे.
Gadar 2 Trailer Release: ग्रैंड लेवल पर लॉन्च हुआ ट्रेलर
फिल्म की पूरी स्टारकास्ट का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. अमीषा पटेल, सनी देओल, उत्कर्ष शर्मा सहित पूरी कास्ट की मौजूदगी में ग्रैंड लेवल पर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया. फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर में इमोशन्स का तड़का फैंस के दिल को छू गया है. फिल्म की कास्ट से ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है, जिस कारण फैंस को फिल्म से ज्यादा कनेक्टेड फील होगा.
पहले पार्ट में सनी देओल अपनी पत्नी अमीषा पटेल (Ameesha Patel) को बचाने पाकिस्तान गए थे. लेकिन अब वो अपने बेटे जीते यानी चरणजीत को बचाने सरहद पार जाने वाले है. फिल्म में चरणजीत की भूमिका उत्कर्ष शर्मा निभाने वाले है. उत्कर्ष एक सैनिक के रूप में नजर आएंगे.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर…
ट्रेलर देखने से पता लगता है कि, गदर-2 में इमोशन्स के साथ-साथ एक्शन पैक्ड ड्रामा देखने को मिलेगा. फिल्म में बाप-बेटे का अटूट रिश्ता दिखाया जाएगा. फिल्म की कहानी तारा सिंह और उनके बेटे चरणजीत के इर्द-गिर्द 1970 भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान दिखाई देगी. वहीं फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) का सामना दो-दो (मनीष वाधवा और रोहित चौधरी) विलेन से होगा. साल 2001 में रिलीज हुई गदर का बजट लगभग 19 करोड़ रुपये था. लेकिन इस बार गदर-2 का बजट लगभग 100 करोड़ रूपये बताया जा रहा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी देओल ने गदर-2 (Gadar 2) के लिए 5 करोड़ और अमीषा पटेल ने 2 करोड़ की फीस ली है. वहीं फिल्म में एक नई एंट्री- सिमरत कौर की हुई है. वह सनी देओल की बहू मुस्कान का किरदार निभाती नजर आएगी.