Congress President Election Result: मल्लिकार्जुन खड़गे चुने गए कांग्रेस अध्यक्ष, 7897 वोट मिले

Share

Congress President Election Result 2022: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में शशि थरूर को हराते हुए, वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) नए कांग्रेस अध्यक्ष चुन लिए गए है. 137 साल पुरानी कांग्रेस के इतिहास में खड़गे दूसरे गैर-गांधी अध्यक्ष है.

Image 4

डेस्क || लगभग 6,800 वोटों से विरोधी शशि थरूर को हराते हुए, मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है. कुल 9380 वोटों में से मल्लिकार्जुन खड़गे को लगभग 7890 और शशि थरूर को लगभग 1074 वोट मिले है. खड़गे 137 साल पुरानी कांग्रेस के दूसरे गैर-गांधी अध्यक्ष है. उनसे पहले सीताराम केसरी एकमात्र कांग्रेस पार्टी के गैर-गांधी अध्यक्ष थे, जो 1997 में कांग्रेस अध्यक्ष बने थे.

मल्लिकार्जुन खड़गे को जीत की बधाई देते हुए, कांग्रेस नेता और उनके प्रतिद्वंदी शशि थरूर ने कहा कि, “कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनना बड़े सम्मान, मैं मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनाव में जीत की हार्दिक बधाई देता हूं. सर्वाधिक संकटपूर्ण स्थितियों में पार्टी का नेतृत्व करने के लिए हम निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आभारी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद का स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में योगदान देने के लिए मैं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का धन्यवाद करता हूं.”

वहीं वोटों की गणना शुरू होने के बाद बीच शशि थरूर के पोलिंग एजेंट सलमान सोज ने मधुसूदन मिस्त्री को चुनाव में गड़बड़ी की लिखित शिकायत की है. सलमान सोज ने तेलंगाना, पंजाब, और उत्तर प्रदेश में धांधली के आरोप लगाया.

कांग्रेस पार्टी में अभी तक कुल 6 बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है. जानकारी के मुताबिक, 1939, 1950, 1977, 1997, 2000 और 2022 में चुनाव हुए हैं. यानी लगभग 22 साल बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है. सोनिया गांधी सबसे लंबे समय तक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहने वाली नेता हैं.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

JEE Main 2025 Answer Key Released: Raise Objections by Feb 6, Steps & Details10 Powerful Benefits of Consuming Milk with BananaVasant Panchami 2025: Rituals, Importance, and Saraswati Puja Timings10 Must-Visit Destinations in Australia for an Unforgettable Adventure9 Motivational Quotes from Famous Books