राजधानी दिल्ली के पांडव नगर (Pandav Nagar Muder Case) में श्रद्धा वालकर हत्याकांड़ (Shraddha Murder Case) जैसा एक और मामला देखने को मिला है. इस केस की गुत्थी को सुलझाते हुए, दिल्ली पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेड बॉडी गिरफ्तार के पति की बताई जा रही है.
नई दिल्ली (12.20 PM) || राजधानी दिल्ली के पांडव नगर में एक हत्या मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मृतक की पत्नी और उसके सौतेले बेटे को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस को 30 मई 2022 को पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर रामलीला ग्राउंड और नाले में कई मानव अंग मिले थे. जानकारी के मुताबिक, मृतक (जिसके अंग बरामद हुए है) का नाम अंजन दास है और गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम पूनम और दीपक हैं.
पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, हत्या की इस घटना को मृतक के अवैध संबंधों की वजह अंजाम दिया गया था. महिला ने पहले अपने पति को नशे की गोलियां खिलाई और फिर बेटे दीपक की मदद से पति अंजन दास की हत्या की और चाकू से शव के कई टुकड़े किये. अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूनम ने भी कई शादियां की थी और दीपक (पूनम के पहले पति कल्लू का बेटा) अंजन दास का सौतेला बेटा था.
हत्या के बाद आरोपियों ने चाकू की मदद से अंजन दास के शव कई टुकड़े करके उन्हें फ्रीज में छिपाकर दिया. दोनों आरोपी मौका मिलते ही अलग-अलग इलाकों में शव के टुकड़ों को फेंक दिया करते थे. पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज की जांच कर इस मामले में महिला समेत दो आरोपियों के अलावा फ्रीज को (जहां शव टुकड़े रखे गए थे) भी बरामद कर लिया है.
Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला
इत्तेफाक की बात है कि, पांडव नगर (Pandav Nagar Muder Case) में हुआ अंजन दास हत्याकांड मामला दिल्ली के महरौली में लिव इन रहने वाली मुंबई की श्रद्धा वॉल्कर हत्या से मिलता -जुलता है. दोनों की हत्या मई महीने में हुई थी और हत्या के बाद दोनों के शवों को फ्रिज में रखा गया था.
आपको बता दें, श्रद्धा वॉल्कर आफताब के साथ महरौली में लिव इन में रहती थी. आरोप है कि, आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या की थी. हत्या के आफताब ने शव के 35 टुकड़े किए और उन टुकड़ों को फ्रिज में रखा था. आफताब हर रोज अलग-अलग इलाकों में शव का एक टुकड़ा फेंक आता था. इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था.