No Confidence Motion: विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार को गिर गया है. लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ जिसे खारिज कर दिया गया. इससे पहले पीएम ने अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष को सदन में करारा जवाब दिया.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) लोकसभा में गुरुवार को गिर गया. पीएम मोदी के संबोधन के बाद ध्वनिमत से हुए मतदान के बाद इसे खारिज कर दिया गया.
आपको बता दें, प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने 26 जुलाई को सदन में केन्द्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वीकार किया था और इस अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 8, 9 और 10 अगस्त का तय किया गया था. 10 अगस्त को इस प्रस्ताव पर पीएम मोदी के संबोधन के बाद मतदान कराया गया.
अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम का जवाब
अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने विपक्ष को करारा जवाब दिया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, “विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए बहुत शुभ है और भाजपा 2024 में रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करेगी.” विपक्ष पर हमलावर होते हुए पीएम ने कहा कि, आप 2028 में फिर से अविश्वास प्रस्ताव के लिए तैयारी करके आइएगा.
हालांकि चर्चा के दौरान विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. उनका कहना था कि, पीएम से जिस मुद्दे पर बोलने की उम्मीद थी, उन्होंने उस बारे में कुछ नहीं बोला. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
No Confidence Motion: केन्द्र सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि, “सरकार के खिलाफ यह अविश्वास प्रस्ताव मेरे द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत किया गया था. माननीय प्रधानमंत्री मोदी अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं. पीएम के तौर पर मोदी मणिपुर न जाने और न बोलने पर इतने क्यों अड़े हैं?”